शाहीन बाग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

India oi-Ankur Singh |

Published: Sunday, February 16, 2020, 23:36 [IST]
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पिछले कई दिनों से चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ सु्प्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसपर सुप्रीम कोर्ट कल यानि 17 फरवरी को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है कि शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश दिया जाए। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा। बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में दिसंबर माह से विरोध प्रदर्शन चल रहा है, लोग नागरिकता संशोधन कानून को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने शांतिपूर्वक चलने वाले विरोध प्रदर्शनों का समर्थन करते हुए शनिवार को कहा कि, असहमति को एक सिरे से राष्ट्र-विरोधी और लोकतंत्र-विरोधी बता देना लोकतंत्र पर हमला है। असहमति लोकतंत्र का सेफ्टी वॉल्व है। उन्होंने कहा कि विचारों को दबाना देश की अंतरात्मा को दबाना है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) को लेकर देश के कई हिस्सों में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। असहमति राष्ट्र विरोध नहीं जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि उन्होंने कहा, ‘असहमति को एक सिरे से राष्ट्र-विरोधी और लोकतंत्र-विरोधी करार देना संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण एवं विचार-विमर्श करने वाले लोकतंत्र को बढ़ावा देने के प्रति देश की प्रतिबद्धता की मूल भावना पर चोट करती है। उन्होंने कहा कि असहमति का संरक्षण करना इस बात की याद दिलाता है कि लोकतांत्रिक रूप से एक निर्वाचित सरकार हमें विकास और सामाजिक समन्वय के लिए एक सही टूल देती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार उन मूल्यों और पहचानों पर कभी एकाधिकार का दावा नहीं कर सकती जो हमारी बहुलवादी समाज को परिभाषित करती हैं। पीएम मोदी बोले फैसले पर कायम रहेंगे बता दें कि आज वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ किया था कि वह नागरिकता संशोधन कानून पर कायम थे हैं और आगे भी कायम रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम तमाम दबाव के बावजूद भी इस नागरिकता संशोधन कानून पर कायम थे और आगे भी इसपर कायम रहेंगे। पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना हो या फिर CAA, वर्षों से देश को इन फैसले का इंतजार था पीएम ने कहा कि दुनिया भर के दबाव के बावजूद सरकार CAA पर कायम है। पीएम ने कहा कि महादेव के आशीर्वाद से आज देशव वो फैसले ले रहा है जिन्हें पहले पीछे छोड़ दिया गया था। फिर वह जम्मू कश्मीर का आर्टिकल 370 को खत्म करना हो या नागरिकता संशोधन एक्ट। देश के हित में यह फैसले जरूरी थे। हम तमाम दबाव के बावजूद अपने फैसलों पर कायम हैं और आगे भी इनपर कायम रहेंगे। इसे भी पढ़ें- कमलनाथ के मंत्री का सिंधिया पर तंज- जनता ने जो काम शिवराज सिंह चौहान को दिया……

जस्टिस चंद्रचूड़ बोले- असहमति को ‘देश विरोधी’ कहना लोकतंत्र पर चोट भारतीय न्यायिक सेवा में आरक्षण चाहते हैं दलित सांसद, रामविलास पासवान ने किया समर्थन ऑटो इंडस्ट्री को बड़ा झटका, 31 मार्च के बाद नहीं बिकेंगे BS-4 वाहन निर्भया केस में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी की गाइडलाइन, तय समय में देनी होगी फांसी दूरसंचार विभाग का वोडाफोन आइडिया, एयरटेल को अल्टीमेटम, रात 12 बजे से पहले चुकाएं बकाया राशि आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलने के लिए अध्यादेश लाए सरकार- पासवान राजनीति में क्रिमिनल बैकग्राउंड से जुड़े नेताओं को लेकर SC के आदेश का चुनाव आयोग ने किया स्वागत, कही बड़ी बात निर्भया गैंगरेप और मर्डर के दोषी विनय की पैंतरेबाजी हुई फेल, SC ने खारिज की दोनों याचिकाएं निर्भया केस की सुनवाई के दौरान बेहोश हुईं सुप्रीम कोर्ट की जज, दोषियों की फांसी पर हो रही थी बहस टेलीकॉम कंपनियों ने की आदेश की अनदेखी तो जज को आया गुस्सा, बोले- देश में कोई कानून बचा है या SC बंद कर दें? उमर अब्दुल्ला की हिरासत मामले पर SC का बड़ा फैसला, जम्मू-कश्मीर प्रशासन को नोटिस जारी कर मांगा जवाब Nirbhaya Case: दया याचिका खारिज होने के खिलाफ दोषी विनय की अर्जी पर SC आज सुनाएगा फैसला
Source: OneIndia Hindi

Related posts