शपथ ग्रहण से पहले बोले केजरीवाल- अपने बेटे को आशीर्वाद देने जरूर आइएगा

शपथ ग्रहण से केजरीवाल ने कहा कि अपने बेटे को आशीर्वाद देने जरूर आइएगा (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के मुताबिक ‘दिल्ली निर्माण’ में अहम योगदान देने वाले लोग अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ मंच साझा करेंगे.

News18Hindi
Last Updated:
February 16, 2020, 9:41 AM IST

Share this:

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) रविवार को रामलीला मैदान में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. केजरीवाल शपथ ग्रहण समारोह के लिये सुबह 11.50 बजे अपने परिवार और मनीष सिसोदिया के साथ निकलेंगे. और 12:15 बजे अपनी कैबिनेट के साथ शपथ लेंगे. इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें सबको आने का निमंत्रण दिया है.केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘आज तीसरी बार दिल्ली के CM की शपथ लूंगा. अपने बेटे को आशीर्वाद देने रामलीला मैदान जरूर आइएगा.’दूसरे राज्यों के CM को नहीं बुलाया गयाआम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया के मुताबिक ‘दिल्ली निर्माण’ में अहम योगदान देने वाले लोग अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा करेंगे. समारोह में दिल्ली के शिक्षकों, बस मार्शल, सिग्नेचर ब्रिज बनाने वाले आर्किटेक्ट और शहीद दमकल कर्मियों के परिजनों को बुलाया गया है. दिल्ली के सभी विधायकों और सांसदों को आमंत्रित किया गया है. आम आदमी पार्टी ने साफ किया है कि ये समारोह दिल्ली का है और दूसरे राज्य के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को नहीं बुलाया गया है.आज तीसरी बार दिल्ली के CM की शपथ लूंगा। अपने बेटे को आशीर्वाद देने रामलीला मैदान जरूर आइएगा।pic.twitter.com/98k4WHTOYB— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 16, 2020बेबी मफलरमैन भी होगा समारोह में शामिलइस शपथ ग्रहण समारोह में विशेष अतिथि के रूप में वह बच्चा भी शामिल रहेगा, जिसकी तस्वीर 11 फरवरी को ‘मफलर मैन’ के रूप में वायरल हुई थी. आम आदमी पार्टी की ओर से एक ट्‌वीट किया गया था, जिसमें इस संबंध में जानकारी दी गई थी. ट्‌वीट में बताया गया है कि अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में ‘बेबी मफलरमैन’ को आमंत्रित किया गया है.Big Announcement:
Baby Mufflerman is invited to the swearing in ceremony of @ArvindKejriwal on 16th Feb.Suit up Junior! pic.twitter.com/GRtbQiz0Is— AAP (@AamAadmiParty) February 13, 2020AAP का बेबी मफलरमैन को लेकर ट्वीटट्‌वीट में लिखा गया है-‘बेबी मफलरमैन’ को 16 तारीख के समारोह में आमंत्रित किया गया है. तैयार हो जाओ जूनियर मफलर मैन. जूनियर मफलर मैन एक साल का एक बच्चा है, जो तस्वीर में चश्मा पहने हुए है और अरविंद केजरीवाल की पहचान बन चुके मफलर को भी पहना है.ये भी पढ़ें: Kejriwal 3.0: शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर, ड्रोन से होगी निगरानी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: February 16, 2020, 9:41 AM IST
Source: News18 News

Related posts