शपथग्रहण में नहीं पहुंचे पीएम मोदी तो अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात

आशीर्वाद मांगा केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री वाराणसी के कार्यक्रम में व्यस्त थे, इस वजह से वह आ नहीं सके, लेकिन मैं प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से अपील करना चाहता हूं कि वह दिल्ली को आगे ले जाने के लिए मुझे अपना आशीर्वाद दें। लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह मेरी जीत नहीं बल्कि आप लोगों की जीत है, यह जीत हर दिल्लीवाले की है, यह हर मां, बहन, युवा, विद्यार्थी, हर दिल्ली के परिवार की जीत है। मैंने पिछले पांच साल कोशिश की कह दिल्ली के लोगों के जीवन को खुशहाल बना सकूं और उन्हें राहत दे सकूं, आगे आने वाले पांच साल भी मेरी यही कोशिश रहेगी। फ्री करने पर दिया ये जवाब सीएम केजरीवाल ने कहा कि लोग कहते हैं कि केजरीवाल सबकुछ फ्री करता जा रहा है। मेरा मानना है कि सभी अनमोल चीजें फ्री हैं। मां अपने बच्चे को प्यार करने की फीस नहीं लेती। केजरीवाल अपने दिल्ली वालों को प्यार करता है और दिल्लीवाले केजरीवाल को प्यार करते हैं। तो ये प्यार फ्री प्यार है। मेरा एक सपना है कि ऐसा समय आए जब पूरी दुनिया में भारत का डंका बजे। ये संभव एक नई राजनीति से होगा, जिसकी शुरुआत दिल्ली से हो चुकी है। केजरीवाल के इस बात पर राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि केजरीवाल ने ऐसा कहकर नरेंद्र मोदी को चुनौती दी है। गाया गाना सीएम पद की शपथ लेने बाद अरविंद केजरीवाल ने ‘हम होंगे कामयाब’ गाना भी गाया। सीएम पद की शपथ लेने बाद अरविंद केजरीवाल ने ‘हम होंगे कामयाब’ गाना भी गाया। आपको बता दें कि इससे पहले 2 बार शपथ के दौरान अरविंद केजरीवाल ने ‘इंसान से इंसान का हो भाईचारा’ गाना गाया था। हम होंगे कामयाब गाने से ठीक पहले केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा दिल्ली को दिल्ली के टीचर, डॉक्टर, ऑटो, रिक्शेवाले, छात्र, बस ड्राइवर, रेहड़ी वाले, व्यापारी चलाते हैं। मुझे खुशी है कि हमारे साथ ये लोग चीफ गेस्ट के तौर पर आए हैं।” आगे भी जारी रहेगा केजरीवाल ने कहा बीत पांच वर्षों में किसी के साथ सौतेला व्‍यवहार नहीं किया है। हर किसी का काम किया है। आने वाले पांच वर्षों में भी यह ऐसे ही जारी रहेगा। दिल्‍ली के दो करोड़ लोग मेरे परिवार का हिस्‍सा हैं। कोई काम हो तो मेरे पास आना सभी का काम होगा। बिना ये जाने की कौन किस धर्म का है जाति का हो। केजरीवाल ने कहा मैं अकेला दिल्‍ली में हर बड़ा काम नहीं कर सकता हूं इसमें आपका साथ चाहिए। चुनाव अब खत्‍म हो गया है इस दौरान कई तरह की भाषणाबजी हुई। जिन्‍होंने हमारे ऊपर आरोप लगाए उन्‍हें हमनें माफ कर दिया है। विरोधियों से अपील है कि वह भी सब बातों को भूल कर दिल्‍ली के विकास में भागीदार बनें। दिल्‍ली की केंद्र सरकार के साथ हम मिलकर हम काम करेंगे। हमनें पीएम नरेंद्र मोदी को भी इस कार्यक्रम में न्‍यौता भेजा था। लेकिन वो आ नहीं पाए लेकिन हम उनका भी आर्शीवाद चाहते हैं ताकि हम देश और दिल्‍ली का विकास कर सकें।
Source: OneIndia Hindi

Related posts