महाराष्ट्र में गठबंधन को लेकर जेपी नड्डा का बड़ा बयान

भाजपा को किसी गठबंधन की जरूरत नहीं नड्डा ने कहा कि मैं आप लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमे प्रदेएश में किसी के भी साथ भविष्य में गठबंधन करने की जरूरत नहीं है। अगले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बनाम तमाम दल होंगे। मैं यह देख सकता हूं कि भाजपा अगले विधानसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करेगी। दरअसल जिस तरह से ऑपरेशन लोटस को लेकर बयानबाजी चल रही थी उसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि भाजपा के अंदर हिम्मत हो तो प्रदेश की सरकार गिराकर दिखाए। उद्धव ने भाजपा का उड़ाया मजाक उद्धव ठाकरे ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे पर हमला बोलते हुए कहा कि खडसे को भाजपा ने टिकत नहीं दिया था। हर बर वह जलगांव की मुक्ताईनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते थे, लेकिन अब मुक्ताईनगर खडसे मुक्त हो गया है। उद्धव ने ऑपरेशन लोटस का मजाक उड़ाते हुए कहा कि तुम्हें तो लोगों ने ही लोटा दिया हैआ। गौरतलब है कि प्रदेश में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के गठनबंधन की सरकार है। प्रदेश चुनाव एक साथ लड़ने के बाद भाजपा और शिवसेना अलग हो गए थे। कांग्रेस का भाजपा के खिलाफ अभियान गौरतलब है कि महाराष्ट्र कांग्रेस ने राज्य भर में भाजपा के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। कांग्रेस ‘भाजपा हटाओ, संविधान बचाओ’ के नारे के साथ पूरे प्रदेश में अगले सप्ताह से रैलियां करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करने को लेकर भाजपा शासित उत्तराखंड सरकार के खिलाफ विरोध किया, जिसमें कहा गया है कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी नहीं है।
Source: OneIndia Hindi

Related posts