फिक्‍सड BIGG BOSS विनर कहे जाने पर सिद्धार्थ शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी, बताया पूरी जर्नी का सच

मैंने काफी मुश्किल जर्नी के बाद ये टाइटल जीता सिद्धार्थ शुक्ला ने फिक्‍सड विनर होने की बात को नकारा है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सिद्धार्थ ने कहा- ये बहुत दुख की बात है कि लोग इस तरह से सोचते हैं। ऐसी बातों पर आप क्या रिएक्ट कर सकते हो। मैंने काफी मुश्किल जर्नी के बाद ये टाइटल जीता है। फिर उसपर कोई सवाल उठाता है तो दुख होता है। जो लोग ऐसा सोचते हैं उनके लिए मैं सॉरी फील करता हूं। खुद पर उठने वाले हर सवाल का जवाब आप नहीं दे सकते सिद्धार्थ ने कहा ‘अगर आपने सीजन 13 फॉलो किया होगा, तो मालूम पड़ेगा कि मेरे लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। खुद पर उठने वाले हर सवाल का जवाब आप नहीं दे सकते हो।” बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला की जीत से आसिम रियाज से फैंस बेहद निराश हैं। वे कलर्स चैनल को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। कई ट्रोलर्स ने तो चैनल और बिग बॉस मेकर्स को शेमलेस का टैग दे दिया है। मैं शो जीतने में कामयाब रहा हूं इसलिए मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता जब सिद्धार्थ से पूछा गया कि क्या उन्हें किसी चीज का अफसोस है? जवाब में सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा- मैं इसपर सच में कुछ नहीं कह सकता हूं। आपको तब पछतावा होता है जब आप कुछ गलत करते हो लेकिन मैं शो जीतने में कामयाब रहा हूं इसलिए मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता। मालूम हो, बिग बॉस का 13वां सीजन जीतने के बाद सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ को लगातार फैंस और सेलेब्स से बधाइयां मिल रही हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के शो जीतने पर नाराजगी बिग बॉस 13 शो जीतकर सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। सिद्धार्थ के शो जीतते ही ट्वीटर पर उनके समर्थन में कम और विरोध में ज्यादा ट्वीट्स आने लगे, शो के मेकर्स पर भी कई तरीके के सवाल खड़े हो रहे हैं। ट्विटर पर सिद्धार्थ के शो जीतने पर नाराजगी जताई जा रही है। बिग बॉस के मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप तक लग रहा है।ट्विटर पर सिद्धार्थ के खिलाफ और आसिम के समर्थन में मुहिम शुरू हो गई है। #FixedWinnerSidharth, #boycottcolorstv, #biasedbiggboss जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। नाराज हुईं गौहर खान बिग बॉस की विनर रह चुकीं गौहर खान ने भी सिद्धार्थ की जीत पर नाराजगी जताई। उन्होंने सीधा हमला बोलने के बजाए आसिम के समर्थन में ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई और लिखा कि उनके मुताबिक जीतने की सारी खूबियां आसिम रियाज में थी। वहीं बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने सिद्धार्थ को अनडिजर्विंग कैंडिडेट बताया दिया। ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो सिद्धार्थ की जीत को लेकर नाराज है। हालांकि इससे एक बात तो साफ है कि दूसरे नंबर पर रहने वाले आसिम रिजास की पॉपुलैरिटी सातवें आसमान पर पहुंच चुकी हैं।
Source: OneIndia Hindi

Related posts