दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आज तीसरी बार बैठेंगे केजरीवाल,रामलीला मैदान में शपथ समारोह में जुटेंगे 1 लाख लोग

रामलीला मैदान में शपथ समारोह ऐतिहासिक रामलीला ग्राउंड अरविंद केजरीवाल की शपथ का आयोजन होने जा रहा है। शपथ समारोह को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। विशाल मंच बनकर तैयार हो चुका है। मैदान में 45000 कुर्सियां लगाई गई हैं। आम आदमी पार्टी ने इस समारोह के लिए पूरी दिल्ली को आमंत्रित किया है। खुद अरविंद केजरीवाल ऑडियो और वीडियो के जरिए दिल्लीवालों से अपील कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके शपथ समारोह में पहुंचे। तीसरी बार बनने जा रहे हैं मुख्यमंत्री आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। इससे पहले 2013 और 2015 में अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। रामलीला मैदान में होने वाले उनके इस शपथ समारोह में दिल्ली की जनता को खासतौर पर आमंत्रित किया गया है। रामलीला मैदान में 12 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, ताकि कहीं से भी शपथ समारोह को आसानी से देखा जा सके। इनको मिला न्यौता इस शपथ समारोह में आम आदमी पार्टी ने खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, दिल्ली के सातों सांसदों, नवनिर्वाचित आठों बीजेपी विधायकों और सभी नगर निगम पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं इस खास कार्यक्रम में एक साल के ‘छोटे मफलरमैन’ के नाम से मशहूर अव्यान तोमर को भी खासतौर से आमंत्रित किया गया है। शपथ समारोह को सुरक्षा के शाक इंतजाम किए गए हैं।शपथ समारोह 16 फरवरी , रविवार को रामलीला मैदान में सुबह 10 बजे से शुरू होगी। दिल्ली की सभी जनता को आमंत्रित किया गया है।
Source: OneIndia Hindi

Related posts