दिलीप घोष बोले- शाहीन बाग में बैठीं महिलाएं विदेशी चंदे से खा रहीं बिरयानी

बीजेपी दिलीप घोष ने कहा, शाहीन बाग में महिलाएं विदेशी चंदे के पैसे से खा रहीं बिरयानी (फाइल फोटो)

दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने कहा, ‘गरीब एवं अशिक्षित महिला और पुरूष सड़कों पर धरना देने के लिए बैठे हुए हैं. उन्हें बिरयानी खिलायी जा रही है जो विदेशों से आये से पैसे से खरीदी जा रही है.’

News18Hindi
Last Updated:
February 16, 2020, 5:01 AM IST

Share this:

कोलकाता. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी के विरोध में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बंगाल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने आपत्तिजनक बयान दिया है. घोष ने कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में और कोलकाता के पार्क सर्कस में ‘अशिक्षित महिला एवं पुरूष’ प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें विदेशी फंड से खरीदी गई बिरयानी परोसी जाती है और पैसे दिये जाते हैं.दिलीप घोष ने यहां पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘गरीब एवं अशिक्षित महिला और पुरूष सड़कों पर धरना देने के लिए बैठे हुए हैं. उन्हें बिरयानी खिलायी जा रही है जो विदेशों से आये से पैसे से खरीदी जा रही है.’महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयानबीजेपी सांसद ने कहा, ‘चाहे वह दिल्ली का शाहीन बाग हो या कोलकाता का पार्क सर्कस, हर जगह एक ही स्थिति है. बृंदा करात एवं पी चिदंबरम जैसे लोग इस भीड़ में शामिल होते हैं. कुछ अशिक्षित महिलायें अपने गोद में बच्चों को लेकर बैठी हैं. वे लोग केवल उनके श्रोता हैं.’तृणमूल ने दिया करारा जवाबघोष के बयान पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस एवं विपक्षी माकपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा, ‘जमीनी हकीकत के बारे में जिसे पता नहीं हो वह इन महिलाओं के बारे में ऐसी टिप्पणी नहीं कर सकता है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि ऐसी टिप्पणियों से भगवा पार्टी की मानसिकता झलकती है.(भाषा इनपुट के साथ)ये भी पढ़ें-शाहीन बाग: गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे प्रदर्शनकारी, पुलिस ने मांगी लिस्ट

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: February 16, 2020, 4:59 AM IST
Source: News18 News

Related posts