जामिया हिंसा: लाइब्रेरी में बर्बरता का VIDEO जारी, देखिए कैसे छात्रों पर डंडे बरसा रही दिल्ली पुलिस

India oi-Ankur Kumar |

Published: Sunday, February 16, 2020, 11:11 [IST]
नई दिल्‍ली। दिल्‍ली के जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में दो महीने पहले जिस ‘बर्बरता’ से पुलिस इनकार कर रही थी उसका वीडियो सामने आया है। ये जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने जारी किया है, जिसमें सुरक्षाबल लाइब्रेरी में मौजूद छात्रों पर डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक साथ कई पुलिसकर्मी लाइब्रेरी में घुसते हैं और छात्रों को लाठियों से पीटने लगते हैं। छात्रों के हाथों में किताबें भी नजर आ रही हैं। यह घटना तब की है जब जामिया के छात्र नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और उस दिन हिंसा हुई थी। जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने इस वीडियो पर कहा है कि सीसीटीवी फुटेज में साफ झलक रहा है कि पुलिस बल राज्य प्रायोजित हिंसा को अंजाम दे रही है। जामिया के छात्र अपने एग्जाम की तैयारी रीडिंग हॉल में कर रहे थे तभी पुलिस ने उन पर बर्बरता की। वहीं इस वीडियो पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस वीडियो में कुछ नकाबपोश लोग भी दिख रहे हैं। जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी इस वीडियो को शनिवार से ही वायरल कर रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि क्राइम ब्रांच को पहले ही जांच सौंप दी गई थी। इन सभी वीडियो की जांच की जाएगी। Exclusive CCTV Footage of Police Brutality in Old Reading Hall, First floor-M.A/M.Phill Section on15/12/2019Shame on you @DelhiPolice @ndtvindia @ttindia @tehseenp @RanaAyyub @Mdzeeshanayyub @ReallySwara @ANI @CNN @ReutersIndia @AltNews @BBCHindi @the_hindu @TheQuint @BDUTT pic.twitter.com/q2Z9Xq7lxv
— Jamia Coordination Committee (@Jamia_JCC) February 15, 2020 जामिया प्रशासन ने मानी थी तोड़फोड़ की बात 15 दिसंबर की घटना पर जामिया प्रशासन ने एक आंतरिक रिपोर्ट भी तैयार की थी जिसके बाद यह कहा गया था कि परिसर के अंदर दिल्ली पुलिस की अनाधिकृत रूप से दाखिल हुई थी , जिसकी न्यायिक जांच की जाए। जब दिल्ली पुलिस कैंपस में घुसी थी तब छात्र कमरे के अंदर शांतिपूर्ण तरीके से अध्ययन कर रहे थे। पुलिस ने उन पर बल प्रयोग किया था। ‘प्‍यार’ की तलाश में मादा भेड़िये ने पैदल किया 14000 KM का सफर, पहुंची कैलिफोर्निया और मिली मौत कुलपति ने कहा था- FIR करवाएंगे घटना के अगले दिन यानी 16 दिसंबर को विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा था कि वह कैंपस में रविवार शाम को पुलिस के घुसने को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेगा। इसके साथ ही इसने यह भी कहा था कि FIR भी दर्ज कराई जाएगी। सोमवार को विश्वविद्यालय की कुलपति नजमा अख्तर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि पुलिस बिना अनुमति के ही कैंपस में घुसी थी। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि ‘इस लड़ाई में हमारे छात्र अकेले नहीं हैं, बल्कि मैं भी उनके साथ हूं।’ तब नजमा अख्तर ने कहा था, ‘आप संपत्ति को फिर से दुरुस्त कर सकते हैं, लेकिन जो छात्रों पर बीती है उसकी आप भरपाई नहीं कर सकते हैं। हम इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं। उसैन बोल्‍ट से भी तेज दौड़ा ये युवक, आनंद महिंद्रा बोले- इसके हाथ में गोल्‍ड मेडल देखना चाहता हूं

कन्हैया कुमार के काफिले पर आरा में पथराव, भागते वक्त गाड़ियों से कुचलकर कई लोग घायल दिल्ली: 6 दिन बढ़ी शरजील इमाम की न्यायिक हिरासत, देशद्रोह का आरोप JNU छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कैंपस में छात्रा के यौन उत्पीड़न का है आरोप शरजील इमाम ने CAA-NRC पर गलत जानकारी वाले पर्चे छपवाकर मस्जिदों में बांटे थे जामिया फायरिंग: जेएनयूएसयू काउंसलर ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत ‘छपाक’ की IMDb रेटिंग गिरी, दीपिका बोलीं-उन्होंने रेटिंग बदली है, मेरा मन नहीं शरजील इमाम का हाथ काटकर असम के हाईवे पर प्रदर्शनी के लिए रखें: शिवसेना शरजील इमाम का कबूलनामा- वीडियो में जो कहा, मुझे उसपर कोई पछतावा नहीं: दिल्ली पुलिस शरजील इमाम को दिल्ली लाते वक्त पटना एयरपोर्ट पर धक्का-मुक्की, चार मीडियाकर्मी घायल कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस को मिली शरजील इमाम की ट्रांजिट रिमांड, लाया जाएगा दिल्‍ली शरजील इमाम के भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया, परिवार से भी पूछताछ जारी पुलिस को मिली देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम की लास्ट लोकेशन, छापेमारी जारी
Source: OneIndia Hindi

Related posts