जापान: Covid-19 की चपेट में आए क्रूज शिप पर सवार दो और भारतीय, जहाज पर सवार हैं 3711 लोग

5 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित जापान के योकोहामा तट पर खड़े डायमंड प्रिंसेज क्रूज शिप में कुल 3,711 लोग सवाह हैं जिनमें से 355 लोगों को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं, 132 चालक दल और 6 यात्रियों सहित कुल 138 भारतीय भी इस जहाज में सवाह हैं। इनमें से 5 भारतीयों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। इस मामले पर भारतीय दूतावास लगातार भारतीयों के संपर्क में है और उनको जहाज से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है। भारतीय दूतावास ने दी ये अहम जानकारी रविवार को तोक्यो स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि डायमंड प्रिंसेज क्रूज शिप में सवार लोगों की सोमवार से कोरोना वायरस के संक्रमण का अंतिम परीक्षण किया जाएगा। यह प्रक्रिया आने वाले कई दिनों तक चलेगी। भारतीय दूतावास ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बहादुरी से स्थिति का सामना कर रहे भारतीय नागरिक आगे भी ऐसा ही जज्बा दिखाएंगे और परीक्षण में संक्रमण मुक्त होकर अपने-अपने घर जा सकेंगे। हम यहां सभी संभव मदद उपस्थित कराने के लिए तैयार हैं। जिंदा बचने की उम्‍मीद छोड़ रहे भारतीय जहाज में सवार भारतीय चालक दल ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई थी। बिनय कुमार एक शेफ हैं और उन्‍होंने अपने वीडियो में कहा था कि उन्‍हें इस बात का भी अंदाजा नहीं है कि वे जिंदा बचेंगे भी या नहीं। बिनय ने कहा था, ‘इस बात का डर है कि हमारी नौकरी जा सकती है या फिर हमें दूसरी नौकरी नहीं मिलेगी क्‍योंकि हम प्रोटोकॉल तोड़ने के दोषी हैं। लेकिन सवाल यह है कि प्रोटोकॉल फॉलो करने का क्‍या मतलब जब हमें पता नहीं है कि हम जिंदा बचेंगे या नहीं।’ 406 भारतीयों की रिपोर्ट नेगेटिव, दुनिया भर के देशों में फैले कोरोना वायरस के आतंक के बीच भारत में एक राहत की खबर सामने आई है। चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद भारत सरकार ने वहां रह रहे अपने नगरिकों एयरलिफ्ट किया और कुछ दिनों के लिए उन्हें छावला में आईटीबीपी के संगरोध सुविधा केंद्र में रखा गया है। रविवार को वहां रह रहे 406 लोगों के टेस्ट रिपोर्ट सामने आए हैं। राहत की खबर यह है कि सभी की अंतिम परीक्षण रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह के बाद सभी लोगों को सोमवार से छुट्टी दी जाएगी।
Source: OneIndia Hindi

Related posts