कार्तिक आर्यन बोले, ‘मैंने सिर्फ दो फिल्मों में मोनोलॉग कहे हैं’

कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल इन दिनों बड़े पर्दे पर छाई हुई है.

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने कहा जब में तीन लाइन का संवाद भी कहता हूं तो लोगों को लगता है कि मैं फिर ‘मोनोलॉग’ कहने जा रहा हूं.

News18Hindi
Last Updated:
February 16, 2020, 4:10 PM IST

Share this:

मुंबई: अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का कहना है कि उनके 10 साल लंबे करियर में दो ‘मोनोलॉग’ उनके प्रशंसकों के बीच इतने लोकप्रिय हैं कि उनके केवल तीन पंक्ति का संवाद बोलते ही लोगों को लगता है वह एक और ‘मोनोलॉग (Monologue)’ कहने जा रहे हैं. कार्तिक आर्यन के ये दो ‘मोनोलॉग’ 2011 में आई फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ और 2015 में आई ‘प्यार का पंचनामा’ में है। ‘मोनोलॉग’ का यहां मतलब लंबे समय तक बिना रुके बोले गए उनके संवादों से है.कार्तिक आर्यन ने एक साक्षात्कार में कहा कि केवल दो फिल्मों में ‘मोनोलॉग (Monologue)’ हैं. जब में तीन लाइन का संवाद भी कहता हूं तो लोगों को लगता है कि मैं फिर ‘मोनोलॉग’ कहने जा रहा हूं. ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्मों में संवाद असल में ‘मोनोलॉग’ थे. उन्होंने बताया कि वो करीब छह पन्ने के दृश्य थे जो करीब 12 मिनट के थे.उन्होंने कहा कि मेरी फिल्मों ‘आकाशवाणी’, ‘लुका छुप्पी’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘पति पत्नी और वो’ और अब ‘लव आज कल’ में ऐसा कुछ नहीं है, ये केवल दो फिल्मों में थे. मैंने इसके अलावा कभी ‘मोनोलॉग’ नहीं कहा. इसलिए तुलना करना गलत है.कार्तिक ने कहा कि दोनों ‘मोनोलॉग’ काफी हिट हुए और सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए. लोगों को वे काफी पसंद आए. अब, लोग पहले ही सोच लेते हैं कि मैं ‘मोनोलॉग’ कहने जा रहा हूं. आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटिड फिल्म लव आज कल (Love Aaj Kal) रिलीज हो गई है. सारा और कार्तिक की ऑन स्क्रीन जोड़ी यूं तो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, लेकिन फिल्म समीक्षकों के मुताबिक कहानी पूरी तरह उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है.ये भी पढ़ें: BOX OFFICE पर चला ‘लव आज कल’ का जादू, दूसरे दिन भी हुआ करोड़ों का बिजनेस

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बॉलीवुड से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: February 16, 2020, 4:10 PM IST
Source: News18 News

Related posts