कमलनाथ के मंत्री का सिंधिया पर तंज- जनता ने जो काम शिवराज सिंह चौहान को दिया……

India oi-Anjan Kumar Chaudhary |

Published: Sunday, February 16, 2020, 20:17 [IST]
नई दिल्ली- किसानों की कर्ज माफी का वादा पूरा नहीं हो पाने को लेकर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे में जारी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। अब राज्य के सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह ने भी सिंधिया की हाल की एक टिप्पणी के लिए उनपर निशाना साध दिया है। गोविंद सिंह ने इशारों में कहा कि सिंधिया को विपक्षी नेताओं की भूमिका नहीं निभानी चाहिए। गौरतलब है कि सिंधिया ने वहां राहुल गांधी के वादे के मुताबिक किसानों को लोन नहीं माफ किए जाने को लेकर कांग्रेस की सरकार को ही घेरा था। मध्य प्रदेश में सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर उनके बयान के लिए निशाना साध दिया है। उन्होंने कहा है, “ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें सार्वजनिक तौर पर ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। प्रदेश की जनता ने जो काम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी को दिया है, उसे हमारी पार्टी के नेताओं को हरगिज नहीं करना चाहिए।” Madhya Pradesh Minister Govind Singh: Jyotiraditya Scindia is a senior leader of the Congress party, he should not make such statements publicly. The work which has been given to Shivraj Singh Chauhan & BJP by the people of the state, must not be done by our party leaders. https://t.co/td6gQY5Gal
— ANI (@ANI) February 16, 2020 गोविंद सिंह यही नहीं रुके, किसानों की कर्ज माफी के वादे नहीं पूरे होने पर सड़क पर उतरने वाले सिंधिया के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा है,”जो भी सड़क पर उतरना चाहता है वह उतर सकता है। राज्य सरकार वादों को 5 वर्षों में पूरा करने को लेकर प्रतिबद्ध है, एक साल में नहीं।” गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले गोविंद सिंह ने खुद कहा था कि राहुल गांधी के वादे के मुताबिक किसानों का कर्ज माफ करने का वादा कमलनाथ सरकार 10 दिनों में पूरा नहीं कर पाई, जिसके लिए उन्होंने जनता से माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था, ‘हम अपने नेता राहुल गांधी की ओर से किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ करने के वादे को सरकार बनाने के दस दिन के भीतर पूरा नहीं कर सके।’ दरअसल, दिसंबर 2018 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर राज्य के सभी किसानों का दो लाख रुपये तक लोन माफ करने का वादा किया था और वादा नहीं पूरा कर पाने की स्थिति में इतने ही दिनों मुख्यमंत्री बदल देने का भी दावा किया था। इसको लेकर कांग्रेस सरकार विपक्ष के निशाने पर तो है ही पार्टी के अंदर भी घमासान मचा हुआ है। इसे भी पढ़ें- शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन पर केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कह दी बहुत गंभीर बात

ज्योतिरादित्य सिंधिया के ‘सड़क पर उतरने’ वाले बयान पर बोले सीएम कमलनाथ- तो उतर जाएं कमलनाथ सरकार में अंतर्कलह, मंत्री के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी दिल्ली चुनाव में हार पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, कहा- अब हमें भी अपनी विचारधारा बदलनी चाहिए जेएनयू जाने पर दीपिका पादुकोण के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही बड़ी बात सावरकर के बारे में आपत्तिजनक बुकलेट को लेकर कांग्रेस पर भड़कीं उमा भारती, दी ये सलाह गोडसे -सावरकर के बीच समलैंगिक संबंध के दावे पर भड़के चक्रपाणी, कहा- राहुल गांधी भी हैं Homosexual ज्योतिरादित्य सिंधिया को जल्‍द ही सौंपी जाएगी ये बड़ी जिम्मेदारी! MLA की शिकायत पर फंसे गुना MP, ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले सांसद केपी यादव व उनके बेटे पर केस मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का निधन, कैंसर से थे पीड़ित CAA को लेकर कांग्रेस कोर ग्रुप की मीटिंग, अहमद पटेल, सिंधिया समेत कई नेता पहुंचे दिल्ली में स्कूटी पर बिना हेटमेट के घूमते दिखे ज्योतिरादित्य सिंधिया ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस में हालत, ‘न उगली ही जाए, न निगली ही जाए!’
Source: OneIndia Hindi

Related posts