अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे से पहले बदलाव, ‘केम छो’ नहीं ‘नमस्ते बोलेगा इंडिया’

डोनाल्ड ट्रंप और मलेनिया ट्रंप के साथ पीएम मोदी (PTI)

News18Hindi
Last Updated:
February 16, 2020, 10:44 AM IST

Share this:

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 24 और 25 फरवरी को गुजरात दौरे पर होंगे. दौरे के पहले गुजरात सरकार (Gujarat Government) ने एक बड़ा बदलवा किया है. ट्रंप के कार्यक्रम को सिर्फ एक राज्य सीमित ना करते हुए ‘केम छो ट्रंप’ (Kem Cho Trump) की जगह जगह अब ‘नमस्ते प्रेसिडेंट ट्रंप’  (Namaste President Trump)से उनका स्वागत किया जाएगा. इस बदलाव के जरिये कोशिश है कि ट्रंप का यह कार्यक्रम राष्ट्रीय हो जाये.अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार गुजरात के चीफ सेक्रेटरी अनिल मुकीम ने बताया कि भारत सरकार ने राज्य सराकर को ‘नमस्ते प्रेसिडेंट ट्रंप’ थीम के बारे में पूरी जानकारी दे दी है और केंद्र के दिशानिर्देश के अनुसार क्रियान्वन होगा. रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने जानकारी की केम छो ट्रंप एक क्षेत्रीय सीमा तक ही सीमित रह जाता जबकि यह पूरा कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया जा रहा है.राज्य सरकार को बताया गया है कि वह इससे जुड़ी प्रचार सामग्री में नमस्ते का इस्तेमाल करें. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रंप के पहले दौरे का सिर्फ गुजरात तक चस्पा लग जाना सही नहीं होता. इसके अलावा, ‘नमस्ते’ को दुनिया भर में भारतीय अभिवादन माना जाता है.रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने कहा, प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय की ओर से औपचारिक रूप से ‘नमस्ते प्रेसिडेंट ट्रंप’ थीम को मंजूरी देना बाकी है. सूत्र ने कहा कि प्रचार सामाग्रियों जैसे- पोस्टर, होर्डिंग्स पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की तस्वीर होगी.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अमेरिका से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: February 16, 2020, 10:44 AM IST
Source: News18 News

Related posts