Yamaha Fascino की खरीद पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Publish Date:Sat, 15 Feb 2020 11:57 AM (IST)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Yamaha अपने पावरफुल टू-व्हीलर के लिए देश और दुनिया में जाना-जाता है। अगर आप इस समय Yamaha
Fascino को खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद Fascino के बारे में बता रहे हैं और यह भी बता रहे
हैं कि इस स्कूटर को खरीदने पर इस समय कितना फायदा होस सकता है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो Yamaha Fascino में 113cc का एयर कूल्ड, 4-स्ट्रॉक, एसओएचसी 2-वेल्व इंजन दिया गया है जो कि
7500 Rpm पर 7.2PS की पावर और 5000 Rpm पर 8.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
डाइमेंशन
डाइमेंशन की बात की जाए तो Yamaha Fascino की लंबाई 1,820 mm, चौड़ाई 675 mm, ऊंचाई 1,120 mm, सीट की ऊंचाई 780 mm,
व्हीलबेस 1270 mm, मिनिमम ग्राउंड क्लीयरेंस 145 mm, कर्ब वेट 103 किलो और 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। मिनिमम ग्राउंड क्लीयरेंस

130 mm, सीट की ऊंचाई 775 mm, इंजन ऑयल वोल्युम 0.74 लीटर और फ्यूल टैंक की बात की जाए तो 5.2 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक
दिया गया है। टायर्स की बात की जाए तो इस स्कूटर के फ्रंट में 90/100-10 53J (ट्यूबलैस) और रियर में 90/100-10 53J (ट्यूबलेस) दिया गया
है।

सस्पेंशन
सस्पेंशन के मामले में Yamaha Fascino के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है और रियर में यूनिट स्विंग सस्पेंशन दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में यामाहा फसिनो 125 के फ्रंट में 190 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक भी दिया गया है।
कीमत और ऑफर
कीमत के मामले में Yamaha Fascino की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत रुपये है। वहीं ऑफर की बात की जाए तो Yamaha FASCINO
BS-IV की खरीद पर आकर्षक ऑफर की पेशकश की जा रही है और इस स्कूटर को Paytm से खरीदने पर 7 हजार रुपये तक के कैशबैक

बेनिफिट्स मिल रहे हैं।

Posted By: Sajan Chauhan

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Source: jagran.com

Related posts