VIDEO: रैली में ‘जय श्री राम’ के नारे पर भड़के अखिलेश यादव, अफसर की लगाई क्लास

India oi-Rahul Kumar |

Published: Saturday, February 15, 2020, 21:57 [IST]
लखनऊ। कन्नौज में पार्टी कार्यालय में शनिवार को हुए महिला सम्मेलन में अखिलेश यादव को उस समय अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनके सामने एक युवक आकर अचानक से जयश्री राम के नारे लगाने लगा। अखिलेश यादव को यह सब इतना नागवार गुजरा कि वह मंच से नीचे खड़े पुलिस अधिकारियों को डांटने लगे। इस दौरान मौजूद लोगों से युवक को दबोचने की कोशिश की तो युवक धक्का-मुक्की करने लगा। जिसके चलते काफी देर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। दरअसस शनिवार को अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे थे। गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने रैली आयोजित की थी। पार्टी के चीफ अखिलेश यादव खुद इस रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। अखिलेश यादव मंच पर खड़े हो कर भाषण दे रहे थे। तभी जनता के बीच गोविन्द शुक्ला नाम के युवक ने अखिलेश से बेरोजगारी पर सवाल किया। इस पर अखिलेश ने उससे कहा- तुम किसके आदमी हो? भाजपा के तो नहीं हो? इतना कहने पर उसने जय श्री राम का नारा लगा दिया। इसपर मौजूद लोगों से युवक को दबोचने की कोशिश की तो युवक धक्का-मुक्की करने लगा। अखिलेश यादव को यह सब बहुत ही बुरा लगा। गुस्से में लाल अखिलेश यादव मंच से ही पुलिस अधिकारियों को डांटने लगे। अखिलेश यादव ने पुलिस अधिकारी से कहा, ‘मैं पूछना चाहूंगा कि कितने स्टार हैं तुम्हारे ऊपर? यह (नारे लगाने वाला) आ कैसे गया यहां पर?’ इसपर नीचे खड़े अधिकारी ने अखिलेश यादव को जवाब दिया कि नारेबाज यहां से जा नहीं सकता है। #WATCH Uttar Pradesh: Samajwadi Party President Akhilesh Yadav scolds a police officer after a man went near the dais and chanted ‘Jai Shri Ram’ while he was addressing a gathering in Kannauj district today. pic.twitter.com/2XGk9kQHhh
— ANI UP (@ANINewsUP) February 15, 2020 पुलिस अधिकारी की बात सुनते ही अखिलेश और जोर से बोलने लगे। उन्होंने कहा, ‘ऐसा है, जा नहीं सकता है से काम नहीं चलेगा। आपकी सुरक्षा में ये आया कैसे यहां? क्या कर रहे थे आप? जाइए कप्तान साहब को लेकर आइए। अब हम यहां से तभी जाएंगे, जब आप नारा लगाने वाले का नाम, पता और पिता जी का नाम दे दोगे। केजरीवाल की राह चले सीएम हेमंत सोरेन, बोले सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा मेरी प्राथमिकता

कर्ज चुकाने के लिए रची खौफनाक साजिश, अगवा कर दोस्त की हत्या और फिर… कन्नौज: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, दो महिलाओं सहित 5 की मौत UP: दो अगल-अगल हादसों में सात लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल कन्नौज हादसे पर अखिलेश यादव का आरोप, बस मालिक है भाजपाई इसलिए नहीं हो रही कार्रवाई कन्नौज हादसे में घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे अखिलेश, डॉक्टर पर बिगड़े, बोले- बाहर भाग जाओ कन्नौज: बेटे को बचाने के लिए पापा ने सिर मारकर जलती बस का शीशा तोड़ा, एक परिवार के 5 लापता कन्नौजः नशे में धुत लड़कियों ने जमकर काटा हंगामा, पुलिस के छूटे पसीने बस में आग लगते ही जो जहां फंसे वो वहीं जल गए, कन्नौज हादसे में बचे लोगों ने यह बताया Kannauj Accident: जल चुके हैं शव, बिखरी हुई हैं हड्डियां, अब DNA टेस्ट से होगी शवों की पहचान यूपी: कन्‍नौज बस हादसे में 20 की मौत, मुआवजे का ऐलान, PM ने जताया दुख कन्नौज: डबल डेकर बस में लगी आग, सामने आया हादसे का खौफनाक VIDEO कन्नौज: ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 20 यात्रियों के जिंदा जलने की आशंका
Source: OneIndia Hindi

Related posts