Srinivasa Gowda को उसेन बोल्ट से तेज बताने पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

श्रीनिवास गौड़ा की रफ्तार पर उठाए सवाल श्रीनिवास गौड़ा को सोशल मीडिया पर काफी लोगों की तारीफ मिल रही है वहीं, कई ऐसे ट्वीट भी आए है जिसमें उनकी रफ्तार को लेकर संदेह जताया गया है। श्रीनिवास गौड़ा को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी एक ट्वीट किया है जिसमें तंज नजर आ रहा है। उन्होंने लिखा, उसेन बोल्ट से भी तेज? भैंस के साथ दौड़ता कर्नाटक का आदमी सिर्फ 9.55 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय करता है। मैं भारत के एथलेटिक्स एसोसिएशन से आग्रह करता हूं कि वह इस आदमी को अपने विंग के तहत ले जाए और उसे ओलंपिक चैंपियन बनाए। शशि थरूर ने किया ये ट्वीट कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने ट्वीट से श्रीनिवास गौड़ा पर किए जा रहे दावे पर सवालिया निशान लगा दिया। शशि थरूर के ट्वीट के कुछ देर बाद ही खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी ट्वीट कर कहा कि मैं जल्द ही कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा को ट्रायल के लिए बुलाऊंगा। शशि थरूर के ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें से एक प्रसिद्ध खेल पत्रकार बार्नी रोनी भी थे। उन्होंने लिखा भैंसों की दौड़ में गति की बराबरी करना और मनुष्यों की दौड़ में गति बहुत तार्किक है। उन्होंने तर्क दिया है कि भैंसों के साथ दौड़ते इंसान की भी रफ्तार तेज हो जाती है। बार्नी रोनी ने तंज कसते हुए कहा कि, उनकी भैंस भी उसेन बोल्ट से काफी तेज हैं जो उनके साथ दौड़ रही हैं। यहां टैलेंट का भंडार भरा पड़ा है। Srinivasa Gowda (28) from Moodabidri in Dakshina Kannada district. Ran 142.5 meters in just 13.62 seconds at a “Kambala” or Buffalo race in a slushy paddy field. 100 meters in JUST 9.55 seconds. pic.twitter.com/mphRcbFRKi
— Omkar Shetty🇮🇳 (@omkar_shettyg) February 15, 2020 कौन हैं श्रीनिवास गौड़ा बता दें कि कम्बाला रेस के बाद उनकी तुलना दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट से की जा रही है। बोल्ट के नाम 100 मीटर रेस में 9.58 सेकंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। श्रीनिवास गौड़ा दक्षिण कन्नड़ जिले के मूदाबिदरी के रहने वाले हैं। कम्बाला में रिकॉर्ड बनाने के बाद हर तरफ श्रीनिवास की चर्चा है। दूरी और समय के हिसाब से 100 मीटर में श्रीनिवास की स्पीड 9.55 सेकंड निकलकर सामने आ रही है, जो बोल्ट से 3 सेकंड तेज है। आनंद महिंद्रा ने की ये अपील श्रीनिवास गौड़ा के वायरल हो रहे वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक बार इस खिलाड़ी के शरीर को देखिए यह एथलेटिक्स में काफी कुछ कर सकता है। अब या तो खेल मंत्री किरेन रिजिजू उन्हें ट्रेनिंग दें या हम कंबाला जॉकी को ओलिंपिक में शामिल करें, जो भी हो हम श्रीनिवासन के लिए गोल्ड मेडल चाहते हैं।’
Source: OneIndia Hindi

Related posts