Samsung Galaxy S20 सीरीज को प्री-बुक करने पर मिल रहे ये शानदार ऑफर्स

Publish Date:Sat, 15 Feb 2020 11:32 AM (IST)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy S20 सीरीज की भारतीय कीमत सामने आ गई है। Samsung Galaxy S20, Samsung Galaxy S20+ और Samsung Galaxy S20 Ultra को 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। इस फोन की भारत में प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं। इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जो यूजर्स के लिए बोनस साबित हो सकते हैं। अगर आप इन फोन्स को खरीदने के इच्छुक हैं तो यहां हम आपको प्री-बुकिंग के साथ मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं। इसकी प्री-बुकिंग दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Samsung.com पर शुरू हो जाएगी।
Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra के प्री-बुकिंग्स ऑफर: Galaxy S20 को प्री-बुक करने पर यूजर्स को 2,999 रुपये में Galaxy Buds+ और 1,999 रुपये में Samsung Care+ सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, Galaxy S20 Ultra को प्री-बुक करने पर यूजर्स को 1,999 रुपये में Galaxy Buds+ और 1,999 रुपये में Samsung Care+ सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा Galaxy S20+ को प्री-बुक करने पर यूजर्स को 1,999 रुपये में Galaxy Buds+ और 1,999 रुपये में Samsung Care+ सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी। आपको बता दें कि Samsung Care+ एक एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्श है। यह फोन को किसी भी एक्सीडेंट या लिक्विड डैमेज से कवर करता है। यह सर्विस एक साल के लिए उपलब्ध होती है।

[embedded content]

Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra के अन्य ऑफर्स: जियो के ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स को डबल डाटा बेनिफिट्स और 1 साल की अनलिमिटेड सर्विस भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। अनलिमिटेड सर्विस के लिए यूजर्स को 4,999 रुपये का एनुअल प्लान लेना होगा। इसमें यूजर्स को 350 जीबी + 350 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, एक साल के लिए ऑन-नेट वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। एय़रटेल यूजर्स को 298 रुपये और 398 रुपये के रिचार्ज पर डबल डाटा बेनिफिट दिया जाएगा। वहीं, वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को 399 रुपये के रिचार्ज पर डबल डाटा बेनिफिट मिलेगा। 

Posted By: Shilpa Srivastava

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Source: jagran.com

Related posts