CBSE 10वीं-12वीं की परीक्षा शुरू, बोर्ड ने स्टूडेंट्स से की यह अपील

10वीं कक्षा के मुख्य विषयों की परीक्षा 26 फरवरी और 12वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा 27 फरवरी 2020 से शुरू होगी.

CBSE Exam 2020: परीक्षा को लेकर सीबीएसई अध्यक्ष अनीता करवल ने विद्यार्थियों और उनके माता-पिता के लिए 10 जरूरी निर्देश दिए हैं. ये निर्देश इस तरह हैं. स्टूडेंट्स को इन निर्देशों का पालन करना चाहिए.

News18Hindi
Last Updated:
February 15, 2020, 11:25 AM IST

Share this:

नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE – Central Board of Secondary Education) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई हैं. हालांकि 10वीं कक्षा के मुख्य विषयों की परीक्षा 26 फरवरी और 12वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा 27 फरवरी 2020 से शुरू होगी. अभी अतिरिक्त और वैकल्पिक विषयों की परीक्षाएं शुरू हुई हैं.परीक्षा को लेकर सीबीएसई अध्यक्ष अनीता करवल ने विद्यार्थियों और उनके माता-पिता के लिए 10 जरूरी निर्देश दिए हैं. ये निर्देश इस तरह हैं. स्टूडेंट्स को इन निर्देशों का पालन करना चाहिए.परीक्षा केंद्र – परीक्षा से पहले अपने परीक्षा केंद्र का स्थान व पता अच्छी तरह जांच लें. इसके लिए आप सीबीएसई के ‘exam center locator app’ का इस्तेमाल कर सकते हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE – Central Board of Secondary Education) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई हैं.ड्रेस कोड – परीक्षा में रेगुलर विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म में ही परीक्षा देना चाहिए. साथ ही अपना स्कूल आईडी कार्ड भी साथ लेकर जाना होगा. वहीं, प्राइवेट विद्यार्थी हल्के रंग के कपड़े पहनकर परीक्षा दे सकते हैं.ये चीजें जरूर ले जाएं – विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी दोबारा जांच लें कि वे अपने साथ ये चीजें परीक्षा में ले जा रहे हैं – एडमिट कार्ड, स्कूल आईडी कार्ड, पेंसिल, इरेजर, स्केल, शार्पनर. ये सभी चीजें एक ट्रांसपैरेंट बॉक्स में ले जाएं.ये सामान न ले जाएं – विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पर अपने साथ मोबाइल फोन, वॉलेट, कैलकुलेटर, डिजिटल वॉच जैसी कोई चीज लेकर न जाएं. विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पर अपने साथ मोबाइल फोन, वॉलेट, कैलकुलेटर, डिजिटल वॉच जैसी कोई चीज लेकर न जाएं.चेतावनी – अभिभावक भी अपने बच्चे को जरूर समझाएं कि वह किसी गलत काम का हिस्सा न बनें. परीक्षा के दौरान या इससे जुड़ी गड़बड़ी करते हुए पाए जाने पर उन्हें परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा.
इन नियमों का पालन करें – परीक्षा के दौरान जांच से लेकर उत्तर पुस्तिका में रोल नंबर भरने तक व अन्यनियमों का पालन जरूर करें.विशेष बच्चे – अगर आपका बच्चा विशेष बच्चों की श्रेणी में आता है, तो ध्यान रखें कि बोर्ड ने उनके लिए खास प्रावधान किए हैं. आपके बच्चे उन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.ये भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2020: कितनी महत्वपूर्ण होती है बोर्ड परीक्षा, इसके मार्क्स आपकी जिंदगी में कितना डालते हैं असर

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए करियर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: February 15, 2020, 11:22 AM IST
Source: News18 News

Related posts