26Km का माइलेज वाली Hyundai की इस कार पर मिल रहा डिस्काउंट, महज इतने से शुरू है कीमत

Publish Date:Sat, 15 Feb 2020 10:41 AM (IST)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Hyundai अपनी लोकप्रिय कार Hyundai Grand i10 Nios की खरीद पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। यहां हम आपको Hyundai की इस हैचबैक कार के फीचर्स, डाइमेंशन, कीमत और स्पेशिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।
इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो Hyundai Grand i10 Nios इंजन के दो ऑप्शन दिए गए हैं। i10 Nios में 1197cc का पहला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 83 Ps की पावर और 113.75 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। i10 Nios में दूसरा 1186cc का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 75 Ps की पावर और 190.24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
माइलेज: माइलेज की बात की जाए तो Grand i10 Nios पेट्रोल में MT 20.7 Km प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है और AMT 20.5 Km का माइलेज दे सकती है। डीजल वेरिएंट MT 26.2 Km प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है और AMT 26.2 Km का माइलेज दे सकती है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो Hyundai Grand i10 Nios की लंबाई 3840 mm, चौड़ाई 1735 mm, ऊंचाई 1530 mm, व्हीलबेस 2450 mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर और फ्यूल टैंक की बात करें तो लीटर का फ्यूल टैंक है।
कीमत: कीमत की बात की जाए तो Hyundai Grand i10 Nios की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 504,990 रुपये है।
ऑफर: ऑफर के मामले में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर कंपनी 20 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है और इसके डीजल वेरिएंट की खरीद पर कंपनी 40 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स की पेशकश कर रही है।

सस्पेंशन: सस्पेंशन के मामले में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के फ्रंट में FrontMcPherson Strut सस्पेंशन और रियर में RearCoupled Torsion Beam Axle है।
ब्रेकिंग सिस्टम: ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। 
Posted By: Sajan Chauhan

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Source: jagran.com

Related posts