सीएम बघेल के अमेरिकी प्रवास ने बढ़ाई छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाएं

India oi-Rishi Ranjan |

Published: Saturday, February 15, 2020, 18:09 [IST]
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं। उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के तमाम आयोजनों में शिरकत कर रहा है। अमेरिकी यात्रा के पहले पड़ाव में अमेरिकी निवेशकों से छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के कई आशा जनक प्रस्ताव मिले हैं जिससे प्रतिनिधिमंडल काफी उत्साहित है। अमेरिका प्रवास का पहला पड़ाव आज पूरा हुआ है। पहले पड़ाव में अमेरिकी निवेशकों से छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के लिए अनेक आशा जनक प्रस्ताव मिले हैं।यात्रा के अगले पड़ाव के लिए छत्तीसगढ़ की टीम बोस्टन के लिए रवाना हुई है। pic.twitter.com/3LPgdRWOoz
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 14, 2020 यात्रा के दूसरे पड़ाव के लिए मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ की टीम बोस्टन पहुंच चुकी है। जहां सीएम बघेल इंस्टीट्यूट फार कॉम्पीटिटीवनेस में वहां के औद्योगिक प्रतिनिधियों से छत्तीसगढ़ निवेश करने के लिए उन्हें आमंत्रित करेंगे। अमेरिकी प्रवास के दूसरे पड़ाव में 14 फरवरी को बोस्टन पहुँचा, जहां मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी और सोलन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर श्री स्कॉट स्टर्न और सोशल प्रोग्रेस इम्पेरेटिव के सीईओ श्री माइकल ग्रीन से मुलाकात हुई। pic.twitter.com/mK53cDWQo4
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 15, 2020 यात्रा के पहले पड़ाव में मुख्यमंत्री बघेल ने सेनफ्रांसिस्को के सिलिकॉन वेली और रेड वुड शोर्स में ऑटो ग्रिड सिस्टम के औद्योगिक प्रतिनिधियों और निवेशकों से सीधी चर्चा की। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के लिए भारत में शीर्ष राज्यों में शामिल है। उन्होंने वहां निवेशकों को बताया कि छत्तीसगढ़ निवेश करने के लिए सबसे अच्छी जगह क्यों है क्योंकि यह देश के केंद्र में स्थित है और यहाँ बेहतर कनेक्टिविटी है। राज्य की नई औद्योगिक नीति निवेशकों के लिए काफी अनुकूल है। चर्चा के दौरान अनेक भारतीय-अमेरिकी उद्योगों ने छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए गहरी दिलचस्पी दिखाई। इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ राज्य के इकोनॉमिक एवं सोशल इंडेक्स, सोशल इकॉनमी सर्वे और सोशल ऑडिट सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। यह चर्चा इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण रही कि इसके पहले इस विषय पर इतने बड़े स्तर में सोशल इकोनॉमिक इंडेक्स के अध्ययन पर काम नहीं किया गया है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 15, 2020 इस आयोजन में लगभग 250 निवेशक इस चर्चा में शामिल हुए। यात्रा के इस पड़ाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को के इंडिया कम्युनिटी सेंटर, सेनजोस में ज्प्म् सिलिकॉन वेली द्वारा आयोजित सम्मेलन में भारतीय समुदाय के लोगों को सम्बोधित किया और छत्तीसगढ़ में निवेश से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर पूछे गए सवालों का जवाब दिए। अमेरिका प्रवास के दौरान आज सेन फ्रांसिस्को में निवासरत भारतीयों विशेषकर छत्तीसगढ़ निवासियों से मुलाक़ात हुई। मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा जताई है। नवा छत्तीसगढ़ की ओर अमेरिका में निवासरत प्रत्येक छत्तीसगढ़वासी देख रहा है। pic.twitter.com/DKAkOjiTff
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 12, 2020 उन्होंने छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के सदस्यों से भी मुलाकात की। सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी डेटा सेंटर कंपनी-इक्विनिक्स का भी भ्रमण किया। With CHANA (Chhattisgarh Association of North America) members. pic.twitter.com/4fcDfNcvKc
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 13, 2020 मुख्यमंत्री बघेल 16 फरवरी को हार्वड यूनिवर्सिटी में आयोजित इंडिया कान्फ्रेंस में भी हिस्सा लेंगे।

CG TET 2020: छत्तीसगढ़ TET परीक्षा 22 मार्च को होगी, ऐसे करें अप्लाई वैलेंटाइन डे पर एक साथ मिला प्रेमी जोड़ा, ‘वो’ आए और दोनों की जबरन करवा दी शादी VIDEO: कांग्रेस MLA शकुंतला साहू ने महिला IPS को दी ‘औकात’ दिखाने की धमकी छत्तीसगढ़ः टायर का हवा चेक करने के लिए नीचे उतरा था चालक तभी तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में घुसी, तीन की मौत बीजापुरः छत्तीसगढ़ में गाय के चलते बच गई कई CRPF के जवानों की जान, नक्सलियों के मंसूबे पर फिरा पानी CRPF जवान विकास कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, नक्सली हमले में हुए थे शहीद कमरे में सो रहा था बेटा और घर में दाखिल हो रहा था दूसरा शख्स, मां से अवैध संबंध होने का था शक चेहरे पर रंग लगाकर बनाया TikTok वीडियो, फिर पुलिस ढूंढ़ती रही उसका शव और वो घर में सोता मिला सीएम बघेल ने राहुल गांधी के डंडे वाले बयान को ठहराया सही, कहा-पीएम का विदेश जाना तो बंद ही हो गया VIDEO: डीएम ने ब्लाइंड स्टूडेंट्स से पूछा उनका शौक, मासूम के इस गाने ने जीत लिया सीएम तक का दिल 4 हाथ और 2 सिरों वाले जुड़वां भाई को स्कूटी चलाते देख दंग रह जाएंगे आप, VIDEO रायपुरः पुलिस ने खोला दरवाजा तो फांसी पर लटकी थी एक लाश और बिस्तर पर पड़े थे दो शव
Source: OneIndia Hindi

Related posts