सब्जी बेच रही थीं पुलवामा शहीद की पत्नी, सीएम हेमेंत सोरेन ने तुरंत की मदद

India oi-Shilpa Thakur |

Updated: Saturday, February 15, 2020, 12:46 [IST]
रांची। एक दिन पहले ही पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को एक साल हुआ है। बड़े नेताओं से लेकर देश की जनता तक ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। एक साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। उस वक्त शहीदों के परिवारों के लिए ना जाने कितनी तरह के वादे भी किए गए। लेकिन इस बीच झारखंड के सिमडेगा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो पूरे देश और व्यवस्था को शर्मसार कर रही है। झारखंड के गुमला जिले के रहने वाले विजय सोरेंग भी इस हमले में शहीद हुए थे। लेकिन उनका परिवार काफी कठिनाईयों के बीच जी रहा है। शहीद की पत्नी विमला देवी परिवार को पालने के लिए सब्जी बेचने का काम कर रही हैं। उनकी शुक्रवार को एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वह सड़क किनारे बैठी सब्जी बेच रही थीं। शहीद की पत्नी की ये तस्वीर एक ट्विटर यूजर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए ट्वीट की थी। बाद में मुख्यमंत्री सोरेन ने इस मामले में संज्ञान लिया और सिमडेगा जिला प्रशासन को तत्काल शहीद के परिवार की मदद करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिमडेगा के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) को टैग करते हुए कहा, ‘शहीद देश की धरोहर होते हैं। कृपया इनकी हर संभव मदद करते हुए जरूरी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द पहुंचाएं और सूचित करें।’ उनके निर्देश दिए जाने के बाद जिला प्रशासन ऐक्शन में आया। डीसी ने कुछ देर बाद रिप्लाई करते हुए कहा, ‘सर जिला प्रशासन की ओर से शहीद के आश्रितों को हर संभव मदद देने की पहल की जा रही है। शुक्रवार सुबह ही अनुमंडल पदाधिकारी, सिमडेगा और प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिमडेगा ने शहीद के आश्रितों के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनका हालचाल लिया।’ उन्होंने अपने रिप्लाई में शहीद के परिवार की एक तस्वीर भी शेयर की। जानकारी के लिए बता दें झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पुलवामा हमले के दो दिन बाद यानी 16 फरवरी 2019 को एक माह का वेतन देने का ऐलान किया था। हालांकि रघुवर सरकार के जाने के बाद से कई परिवारों को ये मदद नहीं मिल पाई है। सूरज से हजार गुना बड़े सितारे में हो सकता है विस्फोट, आप भी देख सकेंगे ये अद्भुत नजारा
Source: OneIndia Hindi

Related posts