शाहीन बाग के डेलिगेशन ने गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का मांगा वक्त

नई दिल्ली: दिल्ली के शहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के खिलाफ पिछले करीब दो महीनों से धरने पर बैठी महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री अमित शाह से मिलने की तैयारी में है.
[embedded content]
शाहीन बाग की ओर से यह प्रतिनिधिमंडल कल दोपहर दो बजे अमित शाह से मिलने जा सकता है। उन्होंने गृहमंत्री शाह से मिलने का वक्त मांगा है. पहले शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि सरकार का कोई नुमाइंदा वहां आए और उनसे बात करे.
लेकिन, सरकार की ओर से कई बार कहा गया कि बात करने के लिए शाहीन बाग के लोगों को सरकार के पास आना होगा. सबसे पहले इंडिया टीवी पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि अगर शाहीन बाग के लोग सरकार से बात करना चाहते हैं, तो सरकार इसके लिए तैयार है.

Source: HW News

Related posts