ट्रंप के भारत दौरे पर भड़की शिवसेना, कहा- बिछाई जा रही कालीन, यूएस ने भेज दिया कड़वे करेले का पिटारा

सामना के जरिए शिवसेना ने दी मोदी सरकार को नसीहत सामना में छपे संपादकीय में लिखा गया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति अपने मनमौजी व्यवहार के कारण सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने भारत दौरे से पहले ही अपने इस व्यवहार का परिचय दे दिया है। भारत में ट्रंप के स्वागत के लिए कालीन बिछाई जा रही है और इसी दौरान यूएस ने विकासशील देशों की सूची से भारत का नाम हटा दिया है। सामना में लिखा गया है कि विश्व व्यापार संगठन के कंधे पर बंदूक रखकर अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि समिति ने विकासशील देशों की लिस्ट से भारत का नाम हटाया है। इसे देश के लिए बड़ा आर्थिक झटका कहा जा सकता है। ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप बोले-अगले दो हफ्तों में आ रहा हूं भारत मनमौजी व्यवहार के कारण सुर्खियों में रहते हैं ट्रंप- शिवसेना ट्रंप की यात्रा को लेकर हो रही तैयारियों के बीच शिवसेना ने कहा कि किसी भी देश का प्रमुख जब दूसरे देश की यात्रा करता है तो कुछ सकारात्मक चीजें करने का चलन रहा है। जैसे राजा-महाराजाओं की तरफ से मिठाई की टोकरी भेजने का प्रचलन था, वही आज भी निभाया जाता है। हालांकि, यूएस ने इस चलन को तोड़ने का काम किया है। ट्रंप ने मिठाई की जगह वैश्विक व्यापार क्षेत्र में भारत को झटका देने वाले कड़वे करेले का पिटारा दिया है। ‘अमेरिका ने भेजा कड़वा करेला’ इस लेख में आगे कहा गया है कि यूएस में इस साल के अंत में राष्ट्रपति का चुनाव होना है। इसमें जीत हासिल करने के लिए ट्रंप ने एक सूत्रीय कार्यक्रम चलाया है। विश्व आर्थिक परिषद की बैठक में ट्रंप ने कहा कि भारत-चीन विकासशील देश होंगे तो अमेरिका भी विकासशील देश ही है। ऐसा कहकर उन्होंने सभी को हैरान किया है। लेकिन पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती को देखते हुए यूएस प्रेसिडेंट ने विकासशील देशों का दर्जा निकालने वाला जो कड़वा करेला भेजा है, पीएम मोदी उसका मिठाई में रूपांतरण करने में कामयाब होंगे। 24 फरवरी को भारत के दौरे पर आएंगे यूएस प्रेसिडेंट बता दें कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत के दौरे पर आ रहे हैं। ट्रंप ने शनिवार को सुबह 5:08 बजे ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्‍होंने लिखा कि वह भारत जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने को लेकर खासे उत्‍साहित हैं। ट्रंप के साथ फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी भारत आ रही हैं। पिछले दिनों व्‍हाइट हाउस की तरफ से ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की गई थी। पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है क्‍योंकि दोनों नेताओं का मकसद दुनिया के दो बड़े लोकतंत्रों के बीच संबंधों को और मजबूत करना है। ये भी पढ़ें: सीताराम येचुरी ने बनाया PM मोदी की उम्मीदों पर पानी फेरने का प्लान, ट्रम्प के भारत दौरे पर करने वाले हैं ये काम
Source: OneIndia Hindi

Related posts