कांग्रेस में कलह, कमलनाथ और ज्योरादित्य सिंधिया में सबकुछ ठीक नहीं

इंदौर: मध्‍य प्रदेश के नेताओं के बीच तनातनी जगजाहिर होने लगी है. सरकार के कामकाज को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी नाराजगी जाहिर करते रहते हैं, जबकि पार्टी के सीनियर नेता टकराव दूर करने की कोशिशों में जुटे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिंधिया के सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने के बयान पर दो टूक कहा कि वह (सड़क पर) उतर सकते हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बात पर नाराजगी जताई थी कि सरकार ने राज्य के किसानों से किए गए कर्जमाफी के वादे को निभाया नहीं है. इसे लेकर उन्होंने चेतावनी दी थी कि वह अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे. इस बारे में जब सीएम कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक कहा, ‘तो उतर जाएं.’
बता दें कि इससे पहले कमलनाथ और सिंधिया के बीच विवाद तब ज्यादा खुलकर सामने आ गया था, जब शिक्षकों के समर्थन में अपने ही सरकार के खिलाफ सिंधिया ने सड़क पर उतरने की चेतावनी दे दी थी. इसी कड़ी में शनिवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमिटी की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सीएम और सिंधिया समेत पार्टी के प्रदेश स्तर के कई बड़े नेता शामिल हुए.

Source: HW News

Related posts