ऑस्कर जीतने वाली फिल्म ‘पैरासाइट्स’ के मेकर्स पर केस करेगा भारतीय प्रोड्यूसर, कॉपी का लगाया आरोप

पैरासाइट पर केस करेगा तमिल फिल्म प्रोड्यूसर तमिल फिल्म प्रोड्यूसर ने दावा किया है कि ऑस्कत जीतने वाली पैरासाइट उन्हीं की एक फिल्म की कॉपी है। प्रोड्यूसर ने साउथ कोरिया की फिल्म के मेकर्स के खिलाफ केस करने की बात भी कही है। गौरतलब है कि ऑस्कर जीतने के बाद से ही ‘पैरासाइट’ भारत नहीं पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। अवॉर्ड जीतने से पहले बहुत कम लोग ही इस फिल्म के बारे में जानते थे लेकिन जब से यह कोरियन फिल्म सुर्खियों में आई है तब से गूगर पर इसे सबसे ज्यादा बार सर्च किया जा चुका है। 1999 में बनीं तमिल फिल्म की कॉपी है पैरासाइट पैरासाइट अब एक मुश्किल में पड़ने वाली है क्योंकि तमिल के फिल्म प्रड्यूसर पीएल तेनाप्पन ने दावा किया है कि यह 1999 में बनीं तमिल फिल्म ‘मिनसारा कन्ना’ की कॉपी है और वह अब केस करेंगे। पीएल तेनाप्पन ने पैरासाइट के मेकर्स से मुआवजे की भी मांग की है। यह मामला अपने आप में चौंकाने वाला है क्योंकि अक्सर भारतीय फिल्मों पर विदेशी फिल्मों से कॉपी करने का आरोप लगता रहा है, जिनमें से कुछ सही भी हैं। फिल्म प्रड्यूसर की सोशल मीडिय पर हुई खींचाई तमिल के फिल्म प्रड्यूसर पीएल तेनाप्पन के इस दावे ने सबको चौंका दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर उनकी खूब खींचाई भी की जा रही है। पीएल तेनाप्पन ने कहा कि अगले सप्ताह सोमवार या मंगलवार को वह साउथ कोरियन फिल्म के मेकर्स के खिलाफ केस फाइल करेंगे। उन्होंने बताया कि उसके लिए इंटरनेशनल लॉयर से सलाह ले ली है। प्रड्यूसर ने कहा, हम उनकी फिल्म से कुछ लेते हैं तो वह केस करते हैं अब हमारी बारी है। तमिल फिल्म के डॉयरेक्टर ने कही ये बात बता दें कि 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह में साउथ कोरियन फिल्म पैरासाइट ने साल की बेस्ट फिल्म के साथ ही 4 ऑस्कर अपने नाम किया है। इसमें बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर के लिए बॉन्ग जून हो को ऑस्कर से नवाजा गया है। वहीं, तमिल फिल्म ‘मिनसारा कन्ना’ के डायरेक्टर केएस रविकुमार ने कहा कि उन्हें खुशी है उनकी कहानी को ऑस्कर मिला है, भले ही वह हमारी फिल्म से इंस्पायर्ड हो। उन्होंने कहा कि, केस करने का फैसला प्रोड्यूसर पर निर्भर करता है।
Source: OneIndia Hindi

Related posts