उसैन बोल्‍ट से भी तेज दौड़ा ये युवक, आनंद महिंद्रा बोले- इसके हाथ में गोल्‍ड मेडल देखना चाहता हूं

आनंद महिंद्रा ने की है ये अपील आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक बार इस खिलाड़ी के शरीर को देखिए यह एथलेटिक्स में काफी कुछ कर सकता है। अब या तो खेल मंत्री किरेन रिजिजू उन्हें ट्रेनिंग दें या हम कंबाला जॉकी को ओलिंपिक में शामिल करें, जो भी हो हम श्रीनिवासन के लिए गोल्ड मेडल चाहते हैं।’ Just one look at his physique & you know this man is capable of extraordinary athletic feats. Now either @KirenRijiju provides him training as a 100m sprinter or we get Kambala to become an Olympic event. Either way, we want a gold medal for Srinivasa! 😊 https://t.co/H3SBiOVSKr
— anand mahindra (@anandmahindra) February 15, 2020 क्‍या बोले खेल मंत्री किरण रिजिजू केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया है और श्रीनिवास को ट्रायल के लिए बुलाए जाने की बात कही है। रिजिजू ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘मैं SAI कोचों के द्वारा कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा को ट्रायल के लिए बुलाऊंगा, एथलेटिक्स में ओलंपिक के मानकों के बारे में लोगों में ज्ञान की कमी है, लेकिन मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि भारत की कोई भी प्रतिभा छूट ना जाए। Yes @PMuralidharRao ji. Officials from SAI have contacted him. His rail ticket is done and he will reach SAI centre on monday. I will ensure top national coaches to conduct his trials properly. We are team @narendramodi ji and will do everything to identity sporting talents! https://t.co/RF7KMfIHAD
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 15, 2020 सोमवार को होगा ट्रायल, भेज दिया गया है श्रीनिवास को रेल टिकट रिजिजू ने इसके बाद एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि SAI ने श्रीनिवास से बात की है। उनका रेल टिकट भी करा दिया गया है। सोमवार को उनका SAI सेंटर पर ट्रायल किया जाएगा। रिजिजू ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार हर तरह से खिलाड़ियों के लिए काम करना चाहती है। मध्‍य प्रदेश के रामेश्‍वर गुर्जर का भी वीडियो हुआ था वायरल, ट्रायल में हो गया था फेल 100 मीटर की दौड़ 11 सेकेंड पूरी करने का वीडियो साल 2019 में वायरल होने के बाद रातोंरात स्टार बना मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी का रामेश्वर गुर्जर भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में हुई ट्रायल में फेल हो गया था। छह धावकों के साथ दौड़ा रामेश्वर आखिरी नंबर पर रहा था। उसने ये दौड़ 12.90 सेकंड में पूरी की थी। Read Also- कैब में बैठी युवती, मिरर में उसे घूरते हुए मास्‍टबेट करने लगा ड्राइवर, फिर… आप भी देख लीजिए श्रीनिवास का VIDEO दौड़ जीतने के बाद श्रीनिवास ने कहा कि पारंपरिक खेल में रिकॉर्ड बनाकर मुझे काफी तारीफ मिल रही है। मुझे कंबाला पसंद है। इसका श्रेय मेरे दोनों भैंसों को जाता है। वे बहुत तेज दौड़े और मैं उनके पीछे-पीछे लगातार दौड़ता रहा। उसैन बोल्‍ट का रिकॉर्ड जमैका के रहने वाले उसैन बोल्ट को दुनिया का सबसे तेज एथलीट माना जाता है। बोल्ट ने 100 मीटर, 200 मीटर और 4*100 रिले दौड़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रखा है। बोल्ट ने 11 बार दौड़ में विश्व चैंपियन होने का रिकॉर्ड बनाया है। जमैका के रहने वाले उसैन बोल्ट को दुनिया का सबसे तेज एथलीट माना जाता है। बोल्ट ने 100 मीटर, 200 मीटर और 4*100 रिले दौड़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रखा है. बोल्ट ने 11 बार दौड़ में विश्व चैंपियन होने का रिकॉर्ड बनाया है। Read Also- क्‍लिनिक में नर्स के साथ संबंध बना रहा था कर्नल, जवानों ने पोस्ट कर दी VIDEO क्लिप, अब सेना लेगी एक्‍शन क्या है कंबाला रेस? कंबाला रेस या बफेलो रेस कर्नाटक का पारंपरिक खेल है। मंगलौर और उडूपी में यह काफी प्रचलित है। कई गांवों में इस खेल का आयोजन होता है। इस दौरान कीचड़ वाले इलाके में युवा जॉकी दो भैंसों के साथ दौड़ लगाते हैं। जानवरों के संरक्षण के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं ने कुछ साल पहले कंबाला के खिलाफ मोर्चा खोला था। उनका आरोप था कि जॉकी बल प्रयोग कर तेज दौड़ने के लिए भैंसों को मजबूर करता है। इसके बाद पारंपरिक खेल पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अगुआई में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इस खेल को जारी रखने के लिए बिल पारित कराया था।
Source: OneIndia Hindi

Related posts