आने वाले दिनों में कर्ज लेने वालों को होगा और फायदा: RBI Board की बैठक के बाद गवर्नर शक्तिकांत दास

Publish Date:Sat, 15 Feb 2020 01:37 PM (IST)

नई दिल्ली, एजेंसियां। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने शनिवार को कहा आने वाले दिनों में रेपो रेट में कटौती का ज्यादा-से-ज्यादा लाभ कर्ज लेने वालों को मिल सकता है क्योंकि लोन का वितरण गति पकड़ सकती है। आरबीआई की बोर्ड बैठक के बाद दास ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रेपो रेट में कटौती का लाभ आम लोगों को देने की प्रक्रिया धीमी गति से आगे बढ़ रही है लेकिन आने वाले दिनों में इसमें सुधार हो सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सेंट्रल बोर्ड को संबोधित किया। बजट के बाद इस बैठक का आयोजन किया गया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि क्षेत्र को लोन देने को लेकर बैंकों की मॉनिटरिंग की जा रही है।

दास ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में देश की GDP Growth छह फीसद रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की आर्थिक समीक्षा के आधार पर अगले वर्ष की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान लगया गया है। बजट के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दास ने यह बात कही। 

RBI Governor Shaktikanta Das: We have given growth projection of 6% for the next year, which is in line with Economic Survey projection pic.twitter.com/9SGmDYeRP7

— ANI (@ANI)
February 15, 2020

दास ने कहा कि मॉनेटरी पॉलिसी फ्रेमवर्क (MPF) पिछले तीन साल से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक आंतरिक तौर पर इस बात का विश्लेषण कर रहा है कि MPC फ्रेमवर्क कितना कारगर रहा है। इस बारे में जरूरत पड़ने केंद्रीय बैंक सरकार के साथ बातचीत करेगा। फिलहाल इस मुद्दे को लेकर आरबीआई के भीतर ही समीक्षा चल रही है। 

RBI Governor: Monetary Policy Framework is in operation for the last 3yrs. Internally, we are reviewing&analysing how the MPC framework has worked. At an appropriate time,if required, we’ll have dialogue and discussion with the govt. At the moment it is under review within RBI pic.twitter.com/fSLRHuMx8V
— ANI (@ANI)
February 15, 2020

Posted By: Ankit Kumar

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Source: jagran.com

Related posts