आधार के बारे में जान गए ये बात तो आसानी से बन जाएगा इससे जुड़ा कोई भी काम

आधार कार्ड

UIDAI की वेबसाइट से आधार की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें मास्क्ड ​आधार (Masked Aadhaar) डाउनलोड करने का भी विकल्प दिया जाता है.

News18Hindi
Last Updated:
February 15, 2020, 5:39 AM IST

Share this:

नई दिल्ली. आप अपने आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. महत 2 से 3 स्टेप्स में आसानी से आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आधार की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी खोलने के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है और यह UIDAI द्वारा डिजिटली साइन हुआ होता है. आधार कार्ड की तरह ही इसकी इलेक्ट्रॉनिक कॉपी भी इस्तेमाल करने के लिए वैलिड होती है.लेकिन, आधार की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड करने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके स्मार्टफोन या कम्पयूटर में एडोब रीडर हो ताकि इसे पासवर्ड की मदद से आसानी से खोला जा सके.कैसे मिलेगी आधार की इलेक्ट्रॉनिक कॉपीआधार को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाने के बाद “My Aadhaar” सेक्शन में जाकर “Download Aadhaar” के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसे आप दो तरीकों से डाउनलोड कर सकते हैं.यह भी पढ़ें: 100 दिन तक सोने की नौकरी में मिलेगी 1 लाख रुपये सैलरी, यहां जानें सबकुछएनरोलमेंट नंबर की मदद से आधार डाउनलोड करने का तरीका: इस तरीके से आधार डाउनलोड करने के लिए आपके पास 28 अंकों वाला आधार एनरोलमेंट नंबर होना जरूरी है. साथ ही आपका अपना पूरा नाम और पिन कोड भी देना होगा. ये तीनों जानकारियां देने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मैसेज भेजा जाएगा. इस ओटीपी को उपयुक्त जगह पर भरकर सबमिट करने के बाद आपका आधार डाउनलोड हो जाएगा. आधार की यह कॉपी PDF फॉर्मेट में होगा, जिसे एडोब रीडर की मदद से खोला जा सकता है.आधार नंबर की मदद से क्या है डाउनलोड करने का तरीका: अगर आपके पास 28 अंकों वाला आधार नंबर उपलब्ध नहीं है तो आप अपने 12 अंकों के आधार नंबर की मदद से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के लिए भी आपको अपना पूरा नाम और पिनकोड देना होगा. इसके बाद OTP जेनरेट कर आधार को डाउनलोड किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: बिकनी में चलती हैं इस एयरलाइन की एयरहोस्टेस, अब इस तारीख से भारत में होगी शुरूकैसे पता करें पासवर्डऑनलाइन आधार डाउनलोड करने के बाद यह PDF फॉर्मेट में होगा, जिसे खोलने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत होगी. PDF फॉर्मेट में आधार की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी को खोलने के लिए आपको अपने नाम के पहले चार अक्षर को कैपिटल में और जन्म के साल को बिना किसी स्पेस के भरना होगा. आन लीजिए किसी का नाम ABCDEF और वह 1992 में जन्मा है तो आधार की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी का पासवर्ड ABCD1992 होगा.यही नहीं, आपके पास ‘Masked Aadhaar’ डाउनलोड करने का भी विकल्प होता है. अगर आप चाहते हैं आपके द्वारा डाउनलोड किए गए e-Aadhaar में आधार नंबर नहीं दिखाई दे तो आप इस विकल्प को चुन सकते हैं. मास्क्ड आधार में आपके आधार नंबर के पहले 8 ​अंकों की जगह “xxxx-xxxx” लिखा होता है. इसमें आधार नंबर का केवल अंतिम 5 अंका ही दिखाई देता है.यह भी पढ़ें:  SBI की ब्रांच बंद करने और छंटनी पर सरकार ने दी ये जानकारी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: February 15, 2020, 5:39 AM IST
Source: News18 News

Related posts