अनुपम खेर ने ऋषि सुनक को बताया भारतीय, तो AAP नेता ने कहा- बाल के साथ दिमाग भी उड़ गया क्या?

अनुपम खेर ने ट्वीट में की ये गलती दरअसर, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अनुपम खेर ने नारायण मूर्ति के दामाद और भारतीय मूल के राजनेता ऋषि सुनक के ब्रिटेन के वित्तमंत्री बनने पर खुशी जाहिर है। अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा, ‘लगभग 200 साल गुलामी के बाद अगर आज एक भारतीय इंग्लैंड का वित्त मंत्री बन सकता है, तो दोस्तों कुछ भी हो सकता है। जय हिंद।’ अनुम खेर के इस ट्वीट पर कई लोगों के कमेंट आए लेकिन सबसे विवादित प्रतिक्रिया आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने दिया। लगभग 200 सालों की ग़ुलामी के बाद अगर आज एक भारतीय England का Finance Minister बन सकता है, तो दोस्तों कुछ भी हो सकता है!! जय हो।👏👏👍🇮🇳 #RishiSunak pic.twitter.com/ANshVOEFG7
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 13, 2020 आप नेता ने किया विवादित ट्वीट ट्वीट को लेकर अनुपम खेर को घेरते हुए आप विधायक नरेश बाल्यान ने जवाब देते हुए लिखा कि, ‘उनका जन्म हैंपशायर में हुआ और वह एक ब्रिटिश नागरिक हैं। बाल के साथ दिमाग भी उड़ गया क्या?’ नरेश बाल्यान ने तंज कसते हुए कहा कि, नीचे लिख देते, इसका क्रेडिट भी मोदी को जाता है। आप नेता के इस ट्वीट से जहां सोशल मीडिया पर अनुपम खेर के फैंस उन्हें जवाब दे रहे हैं वहीं, अभी तक इस विवादित बयान पर एक्टर की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई हैं। He was born in Hampshire and is a british citizen. He is *NOT* an Indian, Bal ke sath dimag bhi uad gaye kya? Niche likh dete credit goes to modi. https://t.co/wU7hnJoQ1D
— MLA Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) February 13, 2020 ब्रिटेन के वित्त मंत्री बने ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया है। इसमें सबसे खास बात यह थी कि उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के राजनेता ऋषि सुनक को वित्तमंत्री नियुक्त किया है। बता दें ऋषि सुनक से पहले पाकिस्तानी मूल के साजिदा जाविद वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालती थी। हाल ही में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। वित्त मंत्रालय मिलने के साथ ही ऋषि सुनक अब बोरिस जॉनसन मंत्रीमंडल के दूसरे बड़े मंत्री बन गए हैं। उनसे पहले भारतीय मूल की ही प्रीति पटेल को लंदन का गृह मंत्री बनाया गया था। कौन हैं ऋषि सुनक ऋषि सुनक ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। इससे पहले वह विनचेस्टर कॉलेज में भी पढ़ाई कर चुके हैं। ऋषि सुनक के पिता ब्रिटेन में ही एक डॉक्टर थे और उनकी मां अभी भी केमिस्ट की शॉप चलाती हैं। राजनीति में आने से पहले ऋषि बैंक गोल्डमैन सैक्स और हेज फंड के लिए भी काम कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने एक निवेश फर्म की स्थापना की, लेकिन उनका रूझान शुरू से ही राजनीति की ओर रहा जिस वजह से उन्होंने बोरिस जॉनसन की पार्टी कंजरवेटिव पार्टी को ज्वाइन कर लिया। उन्होंने 2019 से ट्रेजरी में मुख्य सचिव के रूप में कार्य किया है। नारायणमूर्ति के दामाद हैं ऋषि 39 वर्षीय ऋषि सुनक, नारायणमूर्ति के इकलौते दामाद हैं। ऋषि, यॉर्कशायर के रिचमंड से सांसद हैं और ब्रेग्जिट के सपोर्टर भी रहे हैं।सुनक को जो पद दिया गया है, वह ब्रिटेन की सरकार में काफी अहमियत रखता है। वित्त मंत्री से पहले बतौर चीफ सेक्रेटरी सुनक न सिर्फ कैबिनेट मीटिंग्‍स अटैंड किया बल्कि वह देश की वित्‍तीय नीति के लिए भी सलाह देते रहे हैं। साल 2015 में पहली बार चुनाव जीतकर सुनक हाउस ऑफ कॉमन्‍स पहुंचे थे।
Source: OneIndia Hindi

Related posts