सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा के मामलों में अपीलों पर तेजी से सुनवाई के लिए तय की गाइडलाइन

Publish Date:Fri, 14 Feb 2020 09:15 PM (IST)

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा पाए दोषियों की याचिकाओं की तेजी से निस्‍तारण के लिए सुनवाई को लेकर गाइडलाइन तय की है। गाइडलाइन के मुताबिक, यदि कोई हाईकोर्ट किसी को मौत की सजा देता है और सुप्रीम कोर्ट दोषी की अपील पर सुनवाई की सहमति प्रदान कर देता है तो फैसले की तिथि से छह महीने के भीतर ही मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया जाएगा। निर्भया सामूहिक दुष्‍कर्म मामले के दोषियों की फांसी में हो रही देरी के परिप्रेक्ष्‍य में शीर्ष अदालत का यह फैसला बेहद महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। 
Posted By: Krishna Bihari Singh

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Source: Jagran.com

Related posts

Leave a Comment