90-100km तक का माइलेज देती हैं ये 2 सबसे सस्ती Bike, कीमत सिर्फ इतने से शुरू

Publish Date:Fri, 14 Feb 2020 07:20 PM (IST)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज के समय में जिस तेजी के साथ पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं तो उसको देखते हुए रोजाना बाइक चलाने वाले लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि पेट्रोल महंगा होने से कितना असर होगा और ऐसे धीरे-धीरे कीमत में इजाफा होने से रोजाना पेट्रोल पर होने वाला खर्च भी बढ़ जाएगा। यहां हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद दो दमदार माइलेज वाली बाइक्स के बारे में बता रहे हैं।
Bajaj CT 110
पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Bajaj CT 110 में 102cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 7000 Rpm पर 8.6 Ps की पावर और 5000 Rpm पर 9.81 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Bajaj CT 110 के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर 110mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन के मामले में बजाज सीटी 110 के फ्रंट में 135mm टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में 110mm नाइट्रोक्स गैस कनिस्टर के साथ एसओएस सस्पेंशन दिया गया है। माइलेज की बात की जाए तो Bajaj CT 110 104 km प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। कीमत की बात की जाए तो Bajaj CT 110 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 53,875 रुपये है।

TVS Star City Plus
पावर और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो TVS Star City Plus में 109.7 cc का इंजन दिया गया है जो कि 7000 Rpm पर 8.4 Ps की पावर जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो टीवीएस स्टार सिटी प्लस प्रति लीटर में 86 km का माइलेज दे सकती है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में TVS Star City Plus के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन के मामले में TVS Star City Plus के फ्रंट में टेलिस्कोपिक क्रेडल ट्यूबलर फ्रैम और रियर में 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्सॉर्बर सस्पेंशन है। कीमत की बात की जाए तो TVS Star City Plus की एक्स शोरूम कीमत 62,034 रुपये है।
Posted By: Sajan Chauhan

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Source: jagran.com

Related posts