33km का माइलेज वाली Wagon R का Tata Tiago से मुकाबला, जानें कौन सी कार है ज्यादा किफायती

Publish Date:Fri, 14 Feb 2020 06:40 PM (IST)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki ने भारतीय बाजार में Maruti Suzuki WagonR का BS6 CNG वेरिएंट पेश कर दिया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि मारुति सुजुकी बीएस-6 के फीचर्स कैसे हैं और इसके स्पेशिफिकेशन कैसे हैं और WagonR BS6 CNG का Tata Tiago का कंपेरिजन है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर के मामले में मारुति सुजुकी वैगनआर में 998cc का BS6 इंजन दिया गया है जो कि 68 PS की पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो Maruti Suzuki WagonR 21.79 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। यह इंजन वैगनआर के Lxi और Vxi ट्रिम में उपलब्ध होगा।
इंजन और पावर के मामले में Tata Tiago में 1047cc का 3 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 4 हजार Rpm पर 70 Ps की पावर और 1800-3 हजार Rpm पर 140 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं माइलेज की बात करें तो Tata Tiago 27.28 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

डाइमेंशन
डाइमेंशन के मामले में Maruti Suzuki WagonR की लंबाई 3655mm, चौड़ाई 1620mm, ऊंचाई 16750mm, व्हीबेस 2435mm, कुल वजन 1340 किलो और फ्यूल टैंक की बात करें तो 32 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है।
डाइमेंशन के मामले में तो Tata Tiago की लंबाई 3746 mm, चौड़ाई 1647 mm, ऊंचाई 1535 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 2400 mm, व्हीलबेस 170 mm, बूट स्पेस 242 लीटर, वजन 1030-1080 किलो और फ्यूल टैंक की बात करें तो 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है।

ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Maruti Suzuki WagonR के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Tata Tiago के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
सस्पेंशन
सस्पेंशन के मामले में Maruti Suzuki Wagon R के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ टोर्शियन बीम सस्पेंशन दिया गया है।

सस्पेंशन के मामले में Tata Tiago के फ्रंट में इंडीपेंडेंट, लोअर विशबॉन, मैकरफर्शन (ड्यूल पाथ) स्ट्रट टाइप सस्पेंशन और रियर में क्वाइल स्प्रिंग माउटेंड ऑन हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया गया है।
कीमत
कीमत के मामले में Maruti Suzuki WagonR की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।
कीमत के मामले में Tata Tiago की शुरुआती कीमत 5,44,990 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है। 
Posted By: Sajan Chauhan

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Source: jagran.com

Related posts