इंडियन मार्केट में मौजूद Aprilia से लेकर Honda और TVS के BS6 Scooter में से कौन है बेहतर

Publish Date:Fri, 14 Feb 2020 06:58 PM (IST)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कोई नया BS6 Scooter खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध तीन BS6 Scooter के बारे में बता रहे हैं जो कि फीचर्स से लैस होने के साथ-साथ पावर में भी काफी ज्यादा शानदार हैं। यहां हम आपको Aprilia SR 160, Honda Activa 125 और TVS Ntorq 125 की पूरी जानकारी दे रहे हैं।
Aprilia SR 160 BS6
पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Aprilia SR 160 में 160cc का BS6 इंजन दिया गया है है जो कि 10.8 Bhp की पावर जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Aprilia SR 160 के फ्रंट में 220mm डिस्क ब्रेक और रियर में 140mm ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन के मामले में Aprilia SR 160 के फ्रंट में हाईड्रॉलिक डबल-टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में हायड्रॉलिक शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन है। कीमत के मामले में Aprilia SR 160 BS-6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 95,830 रुपये है।

Honda Activa BS6
पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Honda Activa में 124cc का BS6 इंजन है जो कि 6.10 kW की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Honda Activa BS6 के फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन के मामले में Honda Activa BS6 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में 3-स्टेप एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडिड हाइड्रॉलिक सस्पेंशन है। कीमत के मामले में Honda Activa BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 67490 रुपये है।

TVS Ntorq 125 BS6
इंजन और पावर की बात की जाए तो TVS Ntorq 125 में 124.79cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 9.4 Ps की पावर और 5500 Rpm पर 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो TVS Ntorq 125 के फ्रंट में 220mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन की बात करें तो TVS Ntorq 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन है और रियर में गैस फिल्ड हाइड्रोलिक टाइप क्वाइल स्प्रिंग शॉक एब्सोर्बर सस्पेंशन है। कीमत के मामले में TVS Ntorq 125 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 59,995 रुपये है।
Posted By: Sajan Chauhan

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Source: jagran.com

Related posts