अगर गुम या फिर चोरी हो जाए एटीएम कार्ड तो सबसे पहले क्या करें!

अगर गुम या फिर चोरी हो जाए एटीएम कार्ड तो सबसे पहले क्या करें!

ATM कार्ड गुम होते ही सबसे पहले उसकी रिपोर्ट पुलिस में कराएं. आपके डेबिट कार्ड का कोई दुरुपयोग न कर सके, इसलिए नया कार्ड जारी होने के बाद बैंक से कंफर्म कर लें कि आपका पुराना कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है. कुछ प्रायवेट बैंक ऐसे डेबिट कार्ड इश्यू करने शुरू कर चुके हैं, जिनसे पैसा निकालने के लिए डेबिट कार्ड के पिन की जरूरत नहीं होती है.

News18Hindi
Last Updated:
February 14, 2020, 5:49 PM IST

Share this:

नई दिल्ली. ATM कार्ड हमारी रोजमर्रा की जरूरत है. अगर ये कहीं गुम हो जाये तो ऐसा लगता हैं कि आफत आ गई हैं. कार्ड गुम होना या चोरी होना कोई बड़ी बात नहीं, कई बार जल्दबाजी या हड़बड़ी में पर्स खा जाता हैं या फिर भीड़ में कोई चुरा लेता है. पर्स चोरी होने पर सबसे ज्यादा चिंता अपने कार्ड्स की होती है. लेकिन सबसे ज्यादा चिंता हमें एटीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड की होती है. क्योंकि इसके गलत हाथों में लग जाने से सिर्फ एक क्लिक में हमारा पूरा पैसा गलत जगह पहुंच जाएगा.    जाने क्या है तरीका अपने पैसों को बचाने का -ATM कार्ड गुम होने पर अब घबराएं नहीं बल्कि सबसे पहले कस्टमर केयर पर फोन करना चाहिए. कस्टमर केयर पर फोन कर अपने कार्ड के गुम होने की सूचना दें. एग्जीक्यूटिव से कार्ड ब्लॉक करने के लिए कहें. कार्ड के ब्लॉक होते ही आपके पास मैसेज आ जाएगा. एटीएमकार्ड ब्लॉक होने के बाद आप दूसरे कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफ लाईन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाइ करने के बाद कार्ड आपके एड्रेस पर आ जाता है और कुछ बैंक आपको तुरंत कार्ड दे देते हैं.कार्ड को ब्लॉक करने के अन्य तरीकें : इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल से कार्ड को हॉट लिस्ट करके या ब्रांच पर जाकर डायरेक्ट कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं.  आजकल बैंक आपको कई सुविधा देता है उसमें से एक है मोबाइल बैंकिंग ऐप जिसकी सहायता से कस्टमर खुद अपनी जरूरत के हिसाब अपना कार्ड ब्लॉक या अनब्लॉक कर सकते हैं.   [embedded content]कार्ड गुम होते ही सबसे पहले उसकी रिपोर्ट पुलिस में कराएं. आपके डेबिट कार्ड का कोई दुरुपयोग न कर सके, इसलिए नया कार्ड जारी होने के बाद बैंक से कंफर्म कर लें कि आपका पुराना कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है. कुछ प्रायवेट बैंक ऐसे डेबिट कार्ड इश्यू करने शुरू कर चुके हैं, जिनसे पैसा निकालने के लिए डेबिट कार्ड के पिन की जरूरत नहीं होती है. कार्ड को सिर्फ स्वाइप करके ही निकाला जा सकता है. लेकिन स्वाइप करके पैसे निकालने की लिमिट होती है. एक बार में 20,000 या 50,000 रुपये नहीं निकाले जा सकते हैं.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: February 14, 2020, 5:41 PM IST
Source: News18 News

Related posts