जेद्दाह से लौटते वक्त वहाब शेख की गिरफ्तारी हुई.
वहाब शेख की गिरफ्तारी जेद्दाह से लौटते वक्त हुई. गुजरात पुलिस (Gujarat Police) को इस आतंकी की कई मामलों में तलाश थी. शेख पर बीजेपी नेता हरेन पंड्या की हत्या में शामिल होने का भी आरोप है.
News18Hindi
Last Updated:
September 23, 2019, 10:27 AM IST
Share this:
अहमदाबाद: गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने वॉन्टेड आतंकी वहाब शेख को अहमदाबाद (Ahmedabad) से गिरफ्तार कर लिया है. वहाब शेख की गिरफ्तारी जेद्दाह से लौटते वक्त हुई. गुजरात पुलिस (Gujarat Police) को इस आतंकी की कई मामलों में तलाश थी. शेख पर बीजेपी नेता हरेन पंड्या की हत्या में शामिल होने का भी आरोप है. इसके अलावा उस पर पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश ए मोहम्मद की मदद करने का आरोप है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Ahmedabad से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: September 23, 2019, 10:27 AM IST
Loading…
Source: News18 News