Gujarat Municipal Election Results 2021 Live : गुजरात नगर निगम चुनाव के शुरुआती रुझानों में BJP आगे – NDTV India


Gujarat Municipal Election Results 2021 : छह नगर निगमों के लिए रविवार को चुनाव हुआ था.

Gujarat Municipal Corporation Election Results 2021: गुजरात की छह नगर निगमों के चुनाव की मतगणना जारी है. रविवार को नगर निगम की 575 सीटों पर चुनाव हुआ था. इन सभी नगर निगम में अभी भाजपा का शासन है. शुरुआती रुझानों में अभी भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है. भाजपा 106, जबकि कांग्रेस 26 सीटों पर आगे बनी हुई है. अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर नगर निगमों के लिए रविवार को चुनाव हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग की के मुताबिक 46.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. आयोग की ओर से जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार अहमदाबाद में सबसे कम 42.5 प्रतिशत और जामनगर में सर्वाधिक 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा राजकोट में 50.7 प्रतिशत, भावनगर में 49.5 प्रतिशत, वडोदरा में 47.8 प्रतिशत और सूरत में 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ. विज्ञप्ति के अनुसार छह शहरों के कुल 1.14 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 52.83 लाख लोगों ने रविवार को मतदान किया.


Feb 23, 2021 11:34 (IST)

अहमदाबाद, भावनगर, जामनगर और राजकोट में भाजपा आगे

अहमदाबाद में भाजपा 36 सीटों पर और कांग्रेस छह सीटों पर आगे. भावनगर में भाजपा 10 सीटों और कांग्रेस चार सीटों पर आगे चल रही है. जामनगर में भाजपा 11 सीटों पर और कांग्रेस चार सीटों पर आगे है. राजकोट में भी भाजपा 15 सीटों के साथ आगे बनी हुई है.

Feb 23, 2021 11:33 (IST)

सूरत-वडोदरा में भी BJP आगे

सूरत में भाजपा 21 सीटों पर और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है, जबकि वडोदरा में भाजपा 13 पर कांग्रेस तीन सीटों पर आगे बनी हुई है.

Feb 23, 2021 11:30 (IST)

शुरुआती रुझानों में BJP आगे
भाजपा ने शुरुआती रुझानों में बड़ी बढ़त बनाई हुई है. भाजपा 106 और कांग्रेस 26 सीटों पर आगे बनी हुई है. 

Feb 23, 2021 11:17 (IST)

चुनावी नतीजों के शुरुआती रुझान
शुरुआती रुझानों में भाजपा जमजोधपुर, थलतेज, वस्तापुर, असरवा, सैजपुर, नवा वडाज और नवरंगपुरा वार्ड्स में आगे बनी हुई है. कांग्रेस दरियापुर और चांदखेड़ा वार्ड में आगे है. जबकि एआईएमआईएम बेहरामपुर में आगे है. भाजपा 58 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस आठ सीटें पर आगे बनी हुई है.

Feb 23, 2021 10:29 (IST)

गुजरात : अहमदाबाद में एक मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती जारी है

Feb 23, 2021 08:58 (IST)

सूरत के एक मतगणना केंद्र की तस्वीर

Feb 23, 2021 08:58 (IST)

अहमदाबाद के एक मतगणना केंद्र की तस्वीर

Feb 23, 2021 08:30 (IST)

6 नगर निगमों के नतीजे आज,
वडोदरा की आज की तस्वीरें

Feb 23, 2021 08:28 (IST)

मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच

इन चुनावों में मुख्य मुकाबला भाजपा और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के बीच है। भाजपा का पिछले कई कार्यकाल से इन छह नगर निगमों पर शासन रहा है. आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया है कि वह भाजपा और कांग्रेस के सामने एक प्रभावी विकल्प होगी, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रही है.

Feb 23, 2021 08:27 (IST)

छह नगर निगमों के लिए हुआ था चुनाव
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को गुजरात में छह नगर निगमों के चुनाव के लिए मतदान रविवार को हुआ था. 

Related posts